19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Good News: श्रेष्ठ विश्वविद्यालय होगा पुरस्कृत, राजभवन करेगा शुरुआत

राजभवन ने विश्वविद्यालयों के उन्नयन के लिए पुरस्कार योजना शुरू करने का फैसला किया है।

Google source verification

रक्तिम तिवारी/अजमेर. शैक्षिक और सह शैक्षिक कार्यक्रमों (educational programme)सहित नवाचार (innovation) को बढ़ावा देने वाले विश्वविद्यालय को अब पुरस्कार दिए जाएंगे। राजभवन प्रतिवर्ष श्रेष्ठतम विश्वविद्यालय (best university) का चयन कर पुरस्कार प्रदान करेगा।

Read More: Pushkar Fair 2019: पुष्कर में दिखी राजस्थानी संस्कृति, देखिए ये शानदार नृत्य

प्रदेश में 27 सरकारी विश्वविद्यालय हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) इनके कुलाधिपति हैं। विश्वविद्यालयों में प्रतिवर्ष शैक्षिक कार्यक्रम (educational programme), परीक्षाएं (exams), शोध (research), सह शैक्षिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) और अन्य गतिविधियां होती हैं।

इसके अलावा ऊर्जा एवं जल संरक्षण (energy conservation), सरकार की विभिन्न कल्याणकारी (welfare) एवं सामाजिक विकास से जुड़ी योजनाएं भी संचालित हो रही हैं। राजभवन ने विश्वविद्यालयों के उन्नयन के लिए पुरस्कार योजना शुरू करने का फैसला किया है।

Read More: One-way traffic to Pushkar : आप भी जा रहे हैं एकादशी स्नान करने पुष्कर, तो पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

राजभवन का इन पर जोर
विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रमों में नवाचार करने होंगे। कौशल विकास पाठ्यक्रमों-कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जरूरी होगा। शैक्षिक और अशैक्षिक पदों की भर्तियां (recruitment) नियमानुसार और पारदर्शिता से करनी होंगी। संघठक कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी सुविधाएं-संसाधन जुटाने होंगे। विश्वविद्यालयों को सामाजिक दायित्व (social responcibility)और अन्य विषयों पर भी ध्यान देना जरूरी होगा

Read More: गद्दी को लेकर विवाद : किन्नर समुदाय के दो गुट आमने-सामने

यूं चिन्हित होगा श्रेष्ठ विश्वविद्यालय
-विद्यार्थियों के लिए वाई-फाई युक्त परिसर
-साहित्यिक चोरी रोकने के लिए प्लेजिरियम सॉफ्टवेयर
-विद्यार्थियों के एकीकृत पहचान पत्र
-पेपरलैस पद्धति के तहत डिजिटल कामकाज
-ऑनलाइन सम्बद्धता पोर्टल
-विश्वविद्यालय शिकायत निवारण पोर्टल
-गैर पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत को बढ़ावा
-बरसात और व्यर्थ बहने वाले जल का संचयन
-स्मार्ट क्लासरूम, ई-लेक्चर की शुरूआत
-पौधरोपण और प्लास्टिक मुक्त परिसर
-कचरे का उचित निष्पादन और प्रबंधन

Read More: Seize: एक्शन में नगर निगम, दरगाह इलाके में गेस्ट हाउस सीज

प्रदेश में विश्वविद्यालय
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, एम.एल. सुखाडिय़ा विवि उदयपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, महाराजा गंगासिंह विवि बीकानेर, कोटा विश्वविद्यालय, कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल, तकनीकी विश्वविद्यालय (बीकानेर और कोटा), महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय, गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, राजर्षि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर, राजस्थान स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और अन्य

Read More: Girls Tracking: कैडेट्स करेंगी अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग