
Indian Railways
खुशखबर, रेलवे की नई सुविधा। रेलवे ने यात्रियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड व उधना-बालोतरा (एकतरफा) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी-09035 बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात्रि 9.45 बजे रवाना होकर 27 जनवरी शनिवार को सुबह 9.30 बजे आबूरोड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलसेवा में 22 द्वितीय शयनयान व 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 24 डिब्बे होंगे।
26 जनवरी को गाड़ी-09019 होगी रवाना
वहीं गाड़ी -09019 उधना-बालोतरा स्पेशल रेलसेवा 26 जनवरी शुक्रवार को उधना से दोपहर 2 बजे रवाना होकर 27 जनवरी शनिवार सुबह 6 बजे बालोतरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन लूनी व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलसेवा में 22 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों समेत कुल 24 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
यह भी पढ़ें - अयोध्या फ्री जाना है तो हो जाएं अलर्ट, जोधपुर से इस डेट को जाएगी स्पेशल ट्रेन
Updated on:
26 Jan 2024 02:03 pm
Published on:
26 Jan 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
