24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Governor visit: राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे अजमेर, सभी तैयारियां पूरी

वे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत और पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना भी करेंगे।

Google source verification

अजमेर. राज्यपाल कलराज मिश्र (governor kalraj mishra) बुधवार को अजमेर आएंगे। वे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी (national confrence) में भाग लेंगे।

read more: Crime: महाराष्ट्र में मकोका लगा तो राजस्थान को बनाया निशाना

राज्यपाल मिश्र बुधवार सुबह 10.30 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे सुबह 11.15 बजे विश्वविद्यालय में ‘सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती ’ (maharishi dayanand saraswati) विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत करेंगे।

read more: Edcucation: कॉलेज को नसीहत, विश्वविद्यालय के अपने कोर्स बदहाल

वे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (garib nawaz dagrah) की दरगाह की जियारत और पुष्कर सरोवर (pushkar sarovar) की पूजा अर्चना भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

read more: Law college: बीते 116 दिन, प्रथम वर्ष के प्रवेश का इंतजार

प्रशासन ने की रिहर्सल

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को राज्यपाल के दौरे से पूर्व रिहर्सल (rehersal ) किया। राज्यपाल (governor) के स्वराज सभागार, आगमन-निकास के द्वार, कुलपति निवास पर भोजन, स्वागत व्यवस्था, हाई-टी और अन्य इंतजाम (prepration) को अंतिम रूप दिया गया गया।

read more: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का सिर तोड़ कर ले गए बदमाश, पुलिस प्रशासन कर रहा तलाश

परिसर में गूंजेंगे वेद मंत्र
राज्यपाल के आगमन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में वेदमंत्र (veda mantra) गूंजेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर के एक हिस्से में जमीन में स्पीकर (speaker) लगाएगा। बाद में पूरे परिसर में (campus)इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

read more: Problem: एक्रिडिटेशन से मिलती है पहचान, इंजीनियरिंग कॉलेज अंजान

अभ्यर्थियों ने किए ऑनलाइन संशोधन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा-2019 (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के तहत अभ्यर्थियों ने फार्म में आवश्यक संशोधन किए। अब अभ्यर्थियों को कोई अवसर नहीं मिलेगा। आयोग ने 9 से 12 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाल) संवीक्षा परीक्षा-2019 का आयोजन किया था। आयोग (rpsc) ने अभ्यर्थियों को नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया था। यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों से तीन सौ रुपए शुल्क भी लिया है।