
इंतजार की घडिय़ां खत्म, राजा बाबू पहुंचे रैली में....
कांग्रेस नेता व फि़ल्म अभिनेता गोविन्द पहुंचे रैली में
फिल्म अभिनेता गोविन्दा आज अजमेर में करेंगे रोड शो
अजमेर. फिल्म अभिनेता गोविन्दा के प्रशंसक सुबह से उनके अजमेर आने इंतजार कर रहे थे ।तो अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गई हैं कांग्रेस नेता व फि़ल्म अभिनेता गोविन्द रैली में पहुंच गए हैं। शनिवार को अभिनेता व पूर्व सांसद गोविन्दा कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में रोड शो के माध्यम से प्रचार करेंगे।
राजा बाबू का क्रेज
राजा बाबू और चीची नाम से प्रसिद्ध गोविन्दा का युवाओं में खासा क्रेज है। लोग उनके डासिंग स्टाइल के भी फैन हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गोविन्दा करेंगे प्रचार
कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता विवेक पाराशर ने बताया कि फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद गोविन्दा शनिवार को अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो जीसीए चौराहे से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजा साइकिल चौराहे पर संपन्न होगा।
Published on:
27 Apr 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
