scriptGovt Jobs: राज्य में होगी 53 हजार भर्तियां, मिलेगा अजमेर को भी फायदा | Govt Jobs: 53 thousand jobs announce in rajasthan | Patrika News

Govt Jobs: राज्य में होगी 53 हजार भर्तियां, मिलेगा अजमेर को भी फायदा

locationअजमेरPublished: Feb 20, 2020 03:58:35 pm

Submitted by:

raktim tiwari

भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के जरिए होंगी।

jobs

jobs

अजमेर. कांग्रेस सरकार ने दूसरा बजट पेश कर दिया है। इसमें 53 हजार 181 नई भर्तियों की घोषणा की गई है। अजमेर सहित राज्य के युवाओं और बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा।
सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को दूसरा बजट पेश किया है। इसमें युवाओं और बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकारियों की घोषणा की गई है। यह भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के जरिए होंगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget: अजमेर बने टूरिज्म हब, खुले नए कॉलेज-यूनिवर्सिटी


इन विभागों में भर्तियां

चिकित्सा विभाग-4,369
चिकित्सा शिक्षा विभाग-573

सहकारिता विभाग-10,000
शिक्षा विभाग-41,000

स्थानीय निकाय विभाग-1039
गृह विभाग-5000

सामान्य प्रशासन विभाग-200

यह भी पढ़ें

राज्य सरकार ने बजट में अजमेर को क्या-क्या दिया? देखें खबर…

पिछले साल इन भर्तियों की हुई थी घोषणा

शिक्षा विभाग-21 हजार 600
राजस्व विभाग-4 हजार
जलदाय विभाग-1400
पीडब्ल्यूडी-1341

गृह विभाग-4 हजार
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग-150

उच्च शिक्षा-1 हजार
मेडिकल-2 हजार

यह भी पढ़ें

अजमेर को मिला तोहफा, होम्यौपैथिक मेडिकल कॉलेज खुलेगा

अजमेर को होम्योपैथी कॉलेज और डीएनए टेस्ट की सौगात

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा,
पेयजल, रोजगार, आधारभूत ढांचा और कृषि विकास पर जोर दिया गया। अजमेर के लिहाज से बजट बड़ी उम्मीदें
लेकर नहीं आया। हालांकि सरकार ने एक होम्योपैथी कॉलेज और डीएनए टेस्ट लेब खोलने की घोषणा जरूर की है। बीसलपुर बांध के जीर्णोद्धार कराने का ऐलान किया है। इससे अजमेर, जयपुर और टोंक जिले की पेयजल व्यवस्था में सुधार हो सकेगा। सरकार की अन्य बजट घोषणाएं अन्य जिलों की तरह सामान्य है। सरकारी भर्ती, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी, गृहणियों को खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं के दामों में रियायत जैसी घोषणाएं नहीं दिखी हैं।
कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई और ई-कंटेंट की घोषणा की गई है। हाइटेक दौर में विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। घर बैठे भी विद्यार्थी विशेष लेक्चर से पढ़ाई कर सकेगे। अजमेर में कई वर्षों बाद नया होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। मेडिकल, संस्कृत, इंजीनियरिंग की तरह होम्योपैथी में विद्यार्थियों को कॅरियर बनाने का अवसर मिलेगा।
डॉ. एम. एल. अग्रवाल, प्राचार्य एसपीसी-जीसीए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो