29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hariyali Amavasya 2023: सावन का दूसरा सोमवार-हरियाली अमावस्या कल, पांच शुभ संयोग में होगा भोलेनाथ का अभिषेक

Hariyali Amavasya 2023: सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को होगा। यह पांच शुभ योग में मनाया जाएगा। इस दिन हरियाली अमावस्या होने से लोग पूर्वजों के निमित्त पिंडदान एवं दान पुण्य नदी में स्नान, पूजा-अर्चना करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Kirti Verma

Jul 16, 2023

photo_6168067495622194701_x.jpg

अजमेर/पत्रिका. Hariyali Amavasya 2023: सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को होगा। यह पांच शुभ योग में मनाया जाएगा। इस दिन हरियाली अमावस्या होने से लोग पूर्वजों के निमित्त पिंडदान एवं दान पुण्य नदी में स्नान, पूजा-अर्चना करेंगे। भगवान शिव और पितरों को प्रसन्न करने के लिए सावन का दूसरा सोमवार सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या और द्वितीय मंगला गौरी व्रत के साथ सूर्य की कर्क संक्रांति में मनाया जाएगा। सूर्यदेव इस दिन मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इन शुभ संयोग में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करना श्रेष्ठकारी रहता है।

हरियाली अमावस्या का समय
श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार रात्रि 10.08 बजे से प्रारंभ होकर सोमवार देर रात 12.02 बजे तक रहेगी। रुद्राभिषेक, पौधरोपण एवं पितरों का तर्पण करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5.34 से 7.17 बजे और 9.01 से 10.44 बजे तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 से 12.55 बजे तक रहेगा। मंगलवार से पुष्य नक्षत्र में अधिक मास अथवा पुरुषोत्तम मास प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

गंगाजल की बढ़ी मांग
यूं तो सालभर गंगाजल की बिक्री होती है पर श्रावण मास में गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए गंगाजल की मांग बढ़ गई है। गंगोत्री और ऋषिकेश से आने वाले गंगाजल की बिक्री हो रही है। गंगाजल की 250 एमएल की बोतल 30 से 50 रुपए में बेची जा रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में मराठों ने बनाए दो चमत्कारी शिव मंदिर, इन में से एक में होती है शंख और डमरू से आरती