
अजमेर.चन्दवरदाई नगर स्टेडियम के सामने शुक्रवार शाम इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल igl ) की निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन gas pipeline में आग लगी। गनीमत रही कि आग पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर व केबल तक नहीं पहुंची जिससे बड़ा हादसा accident टल गया। आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। आईजीएल के प्लास्टिक पाईप में लगी आग की लपटें व धुंआ दूर तक नजर आता रहा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्षेत्र में काफी देर तक बिजली भी गुल रही जिससे लोगों को अंधेर में रहना पड़ा। आग लगने की सूचना पर पहुंची नगर निगम की दमकल ने पानी के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पहुंची दूसरी दमकल ने फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। इस मामले में आईजीएल अधिकारियों का कहना है गैस लाइन के लिए रखे मैटेरियल में आग लगी है। हमारा फायर डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है। कितना नुकसान हुआ है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। एेसा लगता है कि किसी ने आग लगाई है। पुलिस को मामले की जानकारी दी जा रही है।
आग को ट्रांसफार्मर तक पहुंचने से रोका
गैस पाइप लाइन में लगी आग पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर की केबल तक पहुंचने लगी। लोगों की सूचना पर पहुंची टाटा पावर की टीम ने ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद कर दी। जिससे विद्युत तंत्र को नुकसान नहीं पहुंचे। टाटा पावर की टीम भी नुकसान जायजा लेती रही। बिजली गुल होन से काफी देर तक क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि दमकल एक घंटे की देरी सें पहुंची।
शहर में डाली जा रही है गैस पाइप लाइन
अजमेर शहर में घर-घर गैस लाइन के जरिए रसोई गैस पहुंचाने के लिए आईजीएल गैस की पाइप लाइन डाल रही है। पंचशील तथा वैशाली नगर में इसके लिए सर्वे कर गलियों में पाइप लाइन डाली जा चुकी है। अब शहर की मुख्य सड़कों पर सड़क की खुदाई कर गैस पाइप लाइन डाली रही है। शहर में कई जगहों पर गैस पाइप लाइन के बंडल रखे हुए हैं।
Published on:
12 Dec 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
