
ब्यावर. बारात में आने वाले बारातियों को उपहार में अब तक तस्वीर, चांदी का सिक्का या गिलास सहित ऐसे ही कुछ उपकरण दिए जाते हैं। इससे हटकर ब्यावर में एक शादी समारोह में बारातियों को हेलमेट दिए गए। मेवाड़ी गेट बाहर हिमाक्षी व प्रवीण के शादी समारोह में एक नई पहल की। दुल्हन पक्ष की ओर से चन्द्रप्रकाश दगदी ने बारातियों को हेलमेट दिए।
शहर थानाधिकारी यशवंतसिंह यादव के उपस्थिति में बारातियों को हेलमेट उपहार स्वरूप दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि जीवन अनमोल है। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे। इस मौके पर पार्षद नरेश कनोजिया, रमेशचन्द्र, सुनील पालरिया, किशन पालरिया, दिलीप, संजय, कुलदीप दगदी, मोहित दगदी, खुशवंत तंवर सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
02 May 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
