8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 12 साल पहले शुरू हुई ट्रेन, वो भी 4 महीने से ​बंद; अब ​नई रेल लाइन से जगने लगी उम्मीद

New Rail Track In Rajasthan: राजस्थान में एक रूट पर 12 साल पहले ट्रेन शुरू हुई, जो भी अब चार महीने से बंद है। ऐसे में अब नए रेल रूट ने आस जगने लगी है।

2 min read
Google source verification
Pushkar–Ajmer-line

चन्द्र प्रकाश जोशी/ दिलीप शर्मा
Pushkar-Merta Railway Track: अजमेर। अजमेर-पुष्कर ट्रेन पिछले साल अक्टूबर में पुष्कर मेले के बाद से बंद है। खर्च अधिक एवं आय कम होने से रेलवे ने इस रेल को बंद करने का फैसला कर लिया। इसकी वजह यह है कि प्रतिदिन संचालन के दौरान यात्रियों की संख्या औसतन 50 रही है।

अजमेर से पुष्कर तक ही लाइन बिछी होने से मेड़ता तक विस्तार नहीं हुआ और ना ही यात्री भार बढ़ा। करीब 12 वर्ष पूर्व 800 करोड़ की लागत से अजमेर-पुष्कर लाइन व रेलवे स्टेशन विकसित तो हुआ मगर जिस मकसद से यह प्रोजेक्ट प्रारंभ हुआ वह अभी पूरा नहीं हुआ है।

लाइन का विस्तार नहीं होने से पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है। इस लाइन के विस्तार से अजमेर से जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर तक नया रूट भी मिल जाएगा। यही नहीं सामरिक दृष्टि से नसीराबाद छावनी से बॉर्डर तक सेना की पहुंच आसान होगी।

इन पर हो रहा खर्च, आवक कम

वर्तमान में पायलट, सहायक पायलट, टीटी, रनिंग स्टाफ, प्वाइंट मेन, रेलवे फाटक का स्टाफ आदि के वेतन का खर्च प्रतिमाह है। पुष्कर रेलवे स्टेशन के रखरखाव, बिजली आदि स्टाफ के वेतन शामिल हैं, लेकिन आवक के मामले में कुछ खास नहीं है।

पर्यटकों की रहती आवक, नगर बसों पर निर्भर

पुष्कर में करीब एक करोड़ पर्यटक देश-विदेश से पुष्कर आते हैं, लेकिन 90 फीसदी यात्री भार बस, निजी वाहनों पर है। रेलवे में बहुत कम लोग यात्रा कर रहे हैं। मात्र पुष्कर मेले में ही रेल से यात्री व पर्यटक पुष्कर पहुंचते हैं।

यह भी बताया जा रहा है बंद का कारण

मदार-पुष्कर रेलखंड के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात को ठप कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09607- 08 अजमेर-पुष्कर-अजमेर टर्मिनस रेलसेवा फरवरी तक स्थगित रहेगी।

हालांकि मुख्य वजह यात्री भार बहुत कम होना भी है। जानकारी के अनुसार पुष्कर-मेड़ता लाइन के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। इस ट्रेक के लिए प्रारंभिक रूप से 97 करोड़ का बजट भी जारी हुआ है। इससे पुष्कर लाइन का मेड़ता तक विस्तार की आस भी बंध गई है।

यह भी पढ़ें:लो आ गई एक और खुशखबरी, राजस्थान में यहां रेलवे ट्रैक का काम शुरू; बनेंगे 4 नए रेलवे स्टेशन


यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की 382 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, 24 एस्केलेटर के साथ 38 लिफ्ट भी लगेगी