22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंस से बचने से लिए भागा मासूम, कुएं में गिरा, ताऊ ने लगाई छलांग, मासूम को बचा नहीं पाए

Ajmer News: अजमेर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची और बच्चे को कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
child died after falling into a well in Ajmer

राजस्थान के अजमेर के सरवाड़ कस्बे में कीरों की ढाणी में कुएं में गिरने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

पैर फिसलने से गिरा

जानकारी अनुसार सरवाड़ निवासी ओमप्रकाश माली का पुत्र रवि (4) रविवार शाम पांच बजे अपने ताऊ गोपाल माली के मकान के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सामने से दौड़ती आ रही भैंस से बचने के लिए वह कुएं की तरफ चला गया, जहां पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा। सामने खड़े गोपाल माली ने रवि को कुएं में गिरता देखा तो उसे बचाने के लिए उन्होंने भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके।

बचा ना सकी टीम

बाद में आस-पास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और कुएं से पानी निकालने का जतन शुरू किया। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत व थानाधिकारी जगदीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

बाद में अजमेर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रात करीब 10 बजे बच्चे को कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित भाजपा नेता राधेश्याम पोरवाल, दुर्गालाल माली, शैलेंद्र जैन व मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची आदि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार काे ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें- एक फैसले से जोधपुर शहर के 20 गांववालों का टूट गया बड़ा सपना, 12 साल से कर रहे थे इंतजार