
SDM caught 5 hives, including Poklane-JCB of Mafia in Ramnai mountain
अजमेर.कोराना वायरस corona virus महामारी के कारण लागू हुए लॉक डाउन lock down ठप पड़े स्मार्ट सिटी smart city योजना के करीब 100 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्टों projects को पुन: शुरु करने के लिए निर्देश Instructions जारी हो गए हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य अभियंता के अनुसार लॉक डाउन 4.0 में निर्माण कार्य शुरु किया जा सकता है। इसके लिए लॉक डाउन 4.0 की गाइड लाइन की पालना करते हुए ठेकेदारों को पुन: कार्य शुरु कर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्दश दिए गए हैं। मजूदरों को मास्क लगाना होगा,सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। साइट पर पानी,साबुन या हेंड सेनेटाइजर, फस्र्टएड की व्यवस्था करनी होगी। मजदूरों की दिन में दो बार थर्मल स्केनिंग करनी होगी। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत केवल अब तक एलीवेटेड रोड का निर्माण कुछ दिन पहले शुरु हुआ है वहीं सोमवार को सूचना केन्द्र में ओपन एयर थिएटर का निर्माण भी पुन: शुरु हो गया। स्मार्ट सिटी के तहत सागर विहार क्षत्र में बर्ड पार्क, शास्त्री नगर में बनाया जा रहा वेटनरी हॉस्पिटल,आना सागर स्केप चैनल,मसाला चौक निर्माण काम अभी भी बंद पड़ा है।
इन कार्यों में होगी देरी
स्मार्ट सिटी योजन के तहत पहले ही प्रोजेक्ट कछुआ से चल रहे थे वहीं अब लॉक डाउन के कारण यह पूरी तरह से ठप हो गई है। कई कार्यां के कार्यादेश ही जारी नहीं हो सके तो कुछ की टेंडर जारी करने की तिथियां बढ़ानी पड़ी हैं। कई प्रोजेक्ट की प्री बिड मीटिंग नहीं हो पाने से इन कार्यों में देरी होगी। जेएलएन हॉस्पिटल में मोर्चरी का निर्माण,शहर में लैंड स्केपिंग और 5 स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य,सूचना केन्द्र में सतही पार्र्किंग का निर्माण,आना सागर स्केप चैनल से स्लज क्लीयरेंस का कार्य में देरी होगी। बारिश आने के बाद स्केप चैनल में काम करना मुश्किल होगा। शहर में तीसरे चरण में विभिन्न पार्कों का विकास कार्य फेस थर्ड,गांधी स्मारक का विकास कार्य,आनासागर स्केप चैनल से स्लज निकालने का कार्य,गांधी स्मृति उद्यान का विकास कार्य,माखुपुरा डम्पिंग यार्ड पर कचरे का निस्तारण के लिए प्लांट लगाने का कार्य,घर-घर सीवर कनेक्शन का कार्य, कलक्ट्रेट में सप्लाई, इंस्टालेशन,आईटी हार्डवेयर, शहर में 40 जगहों पर वाटर एटीएम लगाने शहर में विभिन्न पार्कों का विकास कार्य अटक गया है। लॉक डाउन के कारण इनके टेंडर ही नहीं हो सके। इन कार्यों पर करीब 500 करोड़ की राशि खर्च होनी है।
Published on:
26 May 2020 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
