5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“शरद पूर्णिमा के दो चंदा” नाटिका का मंचन, त्रिवेणी संगम गौरव यात्रा आज

विद्या की ज्योति के प्रतीक दीप जलाए,- आचार्य विद्या सागर की प्रथम स्मृति दिवस अजमेर. आचार्य विद्यासागर की प्रथम स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भागचंद की कोठी में जैन समाज की ओर से दीप दान किया गया। समाज की महिलाओं ने मंगल दीप जलाकर अपनी श्रद्धा भावों को सांकेतिक रूप से व्यक्त किया।कार्यक्रम […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 05, 2025

jain samaj news

jain samaj news

विद्या की ज्योति के प्रतीक दीप जलाए,- आचार्य विद्या सागर की प्रथम स्मृति दिवस

अजमेर. आचार्य विद्यासागर की प्रथम स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भागचंद की कोठी में जैन समाज की ओर से दीप दान किया गया। समाज की महिलाओं ने मंगल दीप जलाकर अपनी श्रद्धा भावों को सांकेतिक रूप से व्यक्त किया।कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर के जीवन वृत्त को एक नाटिका के माध्यम से दर्शित किया गया। नाटिका में आचार्य के जन्म से लेकर उनके समाधि तक की यात्रा के प्रमुख क्षणों को मंच पर जीवंत किया गया। समाधि के मार्मिक क्षणों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

नाटिका में आचार्य की समाधि के बाद शिष्य साधुओं ने प्रथम दीक्षित समय सागर को पटशिष्य घोषित कर जो आचार्य पद दिया इसका सुन्दर अंकन किया गया। नाटिका में ब्राह्मी महिला मंडल की नाटिका में राखी जैन, प्रीति जैन, बीना जैन, मोहिनी जैन, सलोनी जैन, शिल्पी जैन आदि ने भाग लिया।

---------------------------------------------------------------

त्रिवेणी संगम गौरव यात्रा आज

आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि दिवस पर गुरुवार को गौरव यात्रा दो अलग अलग स्थानों से रवाना होकर महावीर सर्कल गंज िस्थत कीर्ति स्तंभ पर मिलेगी। यहां से सभी एक साथ मिलेंगे। यहां से मेरवाड़ा स्टेट भागचंद कोठी के लिए रवाना होंगे। जहां वह धर्मसभा में सम्मिलित होंगे।

कैसरगंज जैन मंदिर व वैशाली नगर जैन मंदिर से होंगी रवाना

श्रद्दालुओं का एक शाखा पद विहार करते हुए , केसरगंज जैन मंदिर से एवं अन्य शाखा पद विहार करते हुए, वैशाली नगर जैन मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुई, आचार्य श्री की दीक्षा स्थली, कीर्ति स्तम्भ (महावीर सर्कल) पर मिलेंगी। यहां से सभी एक साथ मेरवाड़ा एस्टेट कोठी के लिए रवाना होंगे। त्रिवेणी संगम की तैयारियों के लिए समाज के युवा तैयारियों में जुटे हैं।

महिलाएं बच्चे व आचार्य के प्रतीक चिन्ह होंगे शामिल

कीर्ति स्तम्भ पर ही दोनों शाखाओं का नेतृत्व कर पधार रहे संतों का मिलन होगा। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए जिले भर से अनुयायियों का अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम है। यात्रा में सबसे आगे बच्चे, मध्य में महिलाएं, फिर संत तथा अंत में पुरुष वर्ग चलेगा। यात्रा के अंतिम हिस्से में स्वर्णमयी रथ आचार्य श्री के प्रतीक चिन्ह लेकर चलेंगे।

भक्ति संध्या को बहेगी बयार

6 फरवरी को रात्रि 8 बजे से इंदौर के भजन गायक अरुण गोयल भजन प्रस्तुत करेंगे। इनकी संगीत मंडली कबीर भजनों के लिए विख्यात है। अजमेर में इनका पहला कार्यक्रम है। मालवा में अध्यात्म संतो की भजन और लोक गीत की परंपरा स्थान रखती है।

हथकरघा केंद्र के सभी प्रशिक्षु लेंगे भाग

आचार्य श्री की प्रेरणा से अजमेर में संचालित स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन प्रकल्प के सभी प्रशिक्षणार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रशिक्षुओं की ओर से बनाई गई जरदोजी, बनारसी, इक्कत, जूट एवं डोबी समेत अन्य कई हस्त कलाओ में दक्षता प्राप्त की जा रही है। यहां बनी बनारसी साडी की प्रशंसा स्वयं आचार्य ने की थी और केंद्र की गतिविधियों को सराहा था।कार्यक्रम एक नजर में

केसरगंज से सुबह 8 बजे रवाना,नया बाजार चौपड़ मंच पर आचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन दीप प्रज्वलन राजेश संगीता , ईशान गदिया परिवार (बीर वाले) करेंगे। दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति, सकल जैन समाज का सानिध्य रहेगा।