
jee mains 2020
अजमेर.
विद्यार्थी जेईई मेन-2020 (jee main 2020) की ओएमआर (omr sheet) एवं गणना शीट की फोटो प्रति (photo copy) ले सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान करेगा।
जेईई मेन 2020 की प्रथम चरण की परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 11 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद अप्रेल में परीक्षा का दूसरा चरण होगा। दोनों चरणों की परीक्षा के बाद परिणाम जारी होगा। उत्तीर्ण होने वाले 2.40 लाख अभ्यर्थी आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे।
बकाया विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) अैार अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) में दाखिले मिलेंगे। एजेंसी विद्यार्थियों को जेईई मेन्स की ओएमआर (OMR sheet)और गणना शीट की फोटो कॉपी (photo copy) उपलब्ध कराएगी। इससे विद्यार्थी स्व मूल्यांकन कर सकेंगे।
नहीं जुड़ेंगे बारहवीं के अंक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साल 2018 में जेईई मेन परीक्षा की रैंकिंग (ranking) के साथ बारहवीं के अंक नहीं जोडऩे का फैसला किया था। इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यथावत रखेगी।
READ MORE
निकाल ली पदाधिकारियों ने खातों से रकम
डॉ.अब्दुल माजिद चिश्ती ने 11 जनवरी 2019 को दरगाह थाना में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि अंजुमन के पूर्व सचिव हफीर्जुरहमान चिश्ती ने 6 लाख 50 हजार रुपए, पूर्व अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने 3 लाख रुपए, कोषाध्यक्ष अजीम मोहम्मद चिश्ती ने 23 लाख 17 हजार 900, लियाकत अली ने 1.50 लाख, शफी मोहम्मद ने 6 लाख रुपए, अमजद हुसैन ने 1.40 लाख, तजम्मुल हुसैन ने 3.50 लाख, सरफराज मोहम्मद ने 76 हजार रुपए की चेक द्वारा निकासी की। अंजुमन चुनाव 14 मार्च को संपन्न हो गए थे। इसके बाद नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाल लिया। 31 मार्च 2017 को सभी पदाधिकारियों ने खातों से रकम निकाल ली।
Published on:
06 Jan 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
