26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jee Main: 10 तक भरें जेईई मेंस के फार्म, फिर नहीं मिलेगा मौका

6 लाख से ज्यादा विद्यार्थी फार्म भर चुके हैं। विद्यार्थी नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
jee mains 2021

jee mains 2020

अजमेर. विद्यार्थियों का जेईई मेंस (jee main) परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करना जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की मांग पर आवेदन तिथि 10 तक आगे बढ़ाई है।

read more: Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2019 : रैली निकाल प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (प्रथम चरण) कराई जाएगी। इसके लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि (last date) रखी गई थी, लेकिन विद्यार्थियों के आग्रह (students deamnd) पर इसे 10 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों को फार्म (exam form) भरने के लिए कुछ वक्त मिल गया है।

read more: Girls marathon: बोली girls प्लीज सेव अर्थ, स्टॉप प्लास्टिक

अब तक 6 लाख (6 million) से ज्यादा विद्यार्थी फार्म भर चुके हैं। विद्यार्थी नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड (Net banking) से फीस जमा करा सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी 14 से 20 अक्टूबर तक तक त्रुटियों में सुधार कर सकेंगी।

read more: RPSC: उपाचार्य-अधीक्षक एवं समूह अनुदेशक परीक्षा 4 नवंबर से

read more: Navratra Festival: पुष्कर घाटी नौसर माता मंदिर मैं नवरात्रा पर विशेष श्रृंगार, देखे वीडियो

सुधारे फार्म की गलतियां
इसी तरह सीबीएसई (central board of secondary education) की सीटेट (ctet) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं। दिसंबर में होने वाली परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 19 अगस्त से भरने शुरू हुए थे। यह अवधि 30 सितंबर तक थी। अभ्यर्थियों ने 3 अक्टूबर तक फीस (fees) जमा कराई।

read more: pan masala ban : कहीं पाबंदी का दिखा असर, कहीं धड़ल्ले से हुई बिक्री

10 तक करें त्रुटियों में सुधार

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को फार्म में रही त्रुटियों (corrections in forms) को सुधारने का अवसर भी दिया है। अभ्यर्थी शुक्रवार से त्रुटियां सुधारने में जुट गए। उन्हें 10 अक्टूबर तक यह अवसर मिलेगा। इसके बाद बोर्ड (cbse) कोई अवसर नहीं देगा।

read more: Mahatma Gandhi: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में चलेगा गांधीयन स्टडीज कोर्स

read more: Ramlila : चतुर्भुजा अवतार के साथ राम सीता जन्म का हुआ मंचन