
jee mains 2020
अजमेर. विद्यार्थियों का जेईई मेंस (jee main) परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करना जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की मांग पर आवेदन तिथि 10 तक आगे बढ़ाई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (प्रथम चरण) कराई जाएगी। इसके लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि (last date) रखी गई थी, लेकिन विद्यार्थियों के आग्रह (students deamnd) पर इसे 10 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों को फार्म (exam form) भरने के लिए कुछ वक्त मिल गया है।
अब तक 6 लाख (6 million) से ज्यादा विद्यार्थी फार्म भर चुके हैं। विद्यार्थी नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड (Net banking) से फीस जमा करा सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी 14 से 20 अक्टूबर तक तक त्रुटियों में सुधार कर सकेंगी।
सुधारे फार्म की गलतियां
इसी तरह सीबीएसई (central board of secondary education) की सीटेट (ctet) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं। दिसंबर में होने वाली परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 19 अगस्त से भरने शुरू हुए थे। यह अवधि 30 सितंबर तक थी। अभ्यर्थियों ने 3 अक्टूबर तक फीस (fees) जमा कराई।
10 तक करें त्रुटियों में सुधार
सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को फार्म में रही त्रुटियों (corrections in forms) को सुधारने का अवसर भी दिया है। अभ्यर्थी शुक्रवार से त्रुटियां सुधारने में जुट गए। उन्हें 10 अक्टूबर तक यह अवसर मिलेगा। इसके बाद बोर्ड (cbse) कोई अवसर नहीं देगा।
Published on:
04 Oct 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
