27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थराज पुष्कर में चौथी बार मिली केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां

ऑपरेशन के दौरान रोगी को अचेत करने के लिए होता है इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
तीर्थराज पुष्कर में चौथी बार मिली केटामाइन इंजेक्शन कीखाली शीशियां

पुष्कर में देवनारायण मंदिर के पास सडक पर पड़ी केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां

पुष्कर (अजमेर) . देवनारायण मंदिर के पास एक नोहरे में नशीले केटामाइन इंजेक्शन की अवैध खाली शीशियां मिली हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शीशियां कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। पुष्कर में इस प्रकार के घातक निश्चेतक इंजेक्शन की खाली शीशियां मिलने का यह चौथा वाकया है।

रविवार शाम देवनारायण मंदिर के पास स्थित एक नोहरे में प्लास्टिक की काली थैली में भारी मात्रा में केटामाइन की खाली शीशियां मिली है। गुलाबगिरी ने अपने पूर्वजों की समाधियों पर धूपबत्ती करने के मकसद से ज्यों ही नोहरे का दरवाजा खोला प्लास्टिक की काली थैली में केटामाइन की खाली शीशियां मिली। गुलाबगिरी ने थैली को बाहर सडक़ पर फेंका तो उसमें शीशियां बिखर गईी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर आकर शीशियां कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- तीर्थनगरी में अब विदेशी कर रहे केटामाइन इंजेक्शन का नशे में इस्तेमाल- https://www.patrika.com/ajmer-news/foreign-tourists-are-now-using-anesthesia-in-drugs-5460357/

तीर्थनगरी में पहले भी पकड़ी केटामाइन इंजेक्शन की खेप

https://www.patrika.com/ajmer-news/large-batch-of-lethal-drug-ketamine-injection-found-again-in-pushkar-5635685/


विदेशियों को परोसा जा रहा नशा

रोगियों को ऑपरेशन के दौरान निश्चेतन (अचेत) करने के लिए चिकित्सक की अभिशंसा पर ही मेडिकल स्टोर से दी जाने वाले घातक निश्चेतक केटामाइन की खाली शीशियां मिलने का यह चौथा वाकया है। इससे पूर्व दो जनों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। लेकिन इतना साबित हो गया है कि तीर्थराज पुष्कर में विदेशियों को इस प्रकार का घातक नशा परोसा जा रहा है।