
ख्वाजा उस्मान हारूनी का उर्स कल से
अजमेर. सूफी संत ख्वाता मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गुरु ख्वाजा उस्मान हारूनी का उर्स 20 व 21 जून को मनाया जाएगा। उर्स में शामिल होने के लिए जायरीन की आवक शुरू हो गई है। इस मौके पर 21 जून को दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा।
उर्स के मौके पर बुधवार रात को दरगाह में महफिल होगी । इस दौरान नात-मनकबत एवं कव्वालियों के नजराने पेश किए जाएंगे। लोग रातभर जागकर विशेष इबादत करेंगे। दूसरे दिन गुरुवार तड़के 4 बजे जन्नती दरवाजा खोला जायेगा जो जौहर की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले कुल की महफिल होगी और कुल की रस्म अदा की जाएगी।
खादिम एस.एम.हसन चिश्ती ने बताया कि उर्स के मौके पर ख्वाजा साहब के मजार पर काले रंग की मक्के-मदीने की चादर पेश की जाएगी। आहता-ए-नूर में भी महफिल होगी जिसमें ख्वाजा उस्मान हारूनी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। दरगाह की शाही चौकी सहित अन्य कव्वाल ख्वाजा साहब व उनके गुरु की शान में सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
प्रशासन ने अभी तक शुरू नहीं की व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापनअजमेर. ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर दरगाह क्षेत्र में व्यवस्थाएं करने के लिए खादिमों सहित अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर आरती डोगरा को ज्ञापन सौंपा। गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि उर्स मंगलवार से गुरुवार तक चलेगा। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए समूचे मेला क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को नियमित करा अतिरिक्त जल सप्लाई किया जाए। मेला क्षेत्र में माकू ल बिजली व्यवस्था कर स्ट्रीट लाइटों को सुचारू किया जाए। दरगाह के आसपास विचरण करने वाले लावारिस जानवरों की धरपकड़ कराई जाए व नालों की सफाई के पुख्ता इंतजाम कराएं। ज्ञापन में बताया कि दरगाह से गंज क्षेत्र तक विद्युत निगम के द्वारा अंडरग्राउंड बिजली केबल डालने का कार्य चल रहा है जिसके लिए सड़कों के आसपास खुदाई की जा रही है तथा जगह.जगह गहरे गड्ढे किए गए है, इन्हें तुरंत बंद करवाया जाए। इस दौरान अंजुमन सदस्य सैयद मुनव्वर चिश्ती, सैयद फकर काजमी, पूर्व पार्षद अस्मत बीबी, हाजी सरवर सिद्दीकी, पीर सैयद अहमद चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, एडवोकेट रागिब चिश्ती, अब्दुल नईम खान, हाजी चांद खां आदि मौजूद थे।
Published on:
19 Jun 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
