
ajmer
अजमेर.जिला प्रशासन द्वारा इनाया फ ाउंडेशन तथा श्री सीमेन्ट के सहयोग से समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर की अध्यक्षता में हुआ। महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक ने बताया कि गुड टच एवं बेड टच Good Touch and Bed Touch के संबंध में जागरूकता awareness पैदा करने के लिए जिले में जिला प्रशासन,इनाया फ ाउंडेशन तथा श्रीसीमेन्ट के सयुंक्त तत्वाधान में समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले की महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने तथा जागरूकता बढाने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकोंए शिक्षा विभाग के कार्मिकों, विद्यार्थियों एवं जागरूक जन प्रतिनिधियों को गुड टच व बेड टच ,जीटीबीटी मास्टर ट्रेनर Master trainer बनाने के लिए ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक इसके समन्व्यक होंगे। इसके अलावा जिला परिषद सीईओ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक सदस्य होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायत स्तर पर भारत निर्माण सेवा केन्द्र स्थित ई-मित्र प्लस से जुडा जाएगा। यहां स्थानीय महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिक, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की महिला कार्मिकए छात्रा, जन प्रतिनिधि एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहेंगे। जिले में एक हजार से अधिक मास्टर ट्रेनर बनाए जाएंगे। इन्हें 5 दिन का गुड टच एवं बेड टच से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा 50.50 व्यक्तियों के लक्षित समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में कलस्टर पिं्रसीपल के माध्यम से यह कार्य संपादित होगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ताए इनाया फ ाउंडेशन की सचिव नीतिशा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
read more:मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित हुई जमीन
Published on:
05 Dec 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
