7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

MDSU: कैंपस में जंची कॉपियां, जल्द आया परिणाम

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने साल 2019 में हुई पूरक परीक्षाओं की कॉपियों का केंद्रीयकृत मूल्यांकन कराना तय किया।

Google source verification

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) ने विद्यार्थियों की कॉपियों केंद्रीयकृत मूल्यांकन शुरु करा दिया। पूरक परीक्षाओं की कॉपियों के लिए शिक्षकों को परिसर में बुलाकर जांच कराई। इसके चलते नतीजे जल्द निकलने शुरू हो गए हैं। अब 2020 की सालाना परीक्षाओं में इसे अपनाया जाएगा।

read more: Governor Visit : राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे 30 को अजमेर

वार्षिक परीक्षाओं में स्नातक (U.G) और स्नातकोत्तर (P.G) विषयों के 3.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठते हैं। परीक्षाओं के बाद कॉपियों (exam copies) के सीलबंद बंडल विश्वविद्यालय पहुंचाए जाते हैं। यहां से गोपनीय-परीक्षा विभाग इन्हें परीक्षकों (examiner) को जांचने भेजते हैं। परीक्षक जांच के बाद कॉपियां और गोपनीय लिफाफे में अवार्ड लिस्ट (award list) भेजते हैं। इसमें देरी होती है। लिहाजा कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (prof. r.p.singh) ने साल 2019 में हुई पूरक परीक्षाओं की कॉपियों का केंद्रीयकृत मूल्यांकन कराना तय किया।

read more: Ruin : चाहिए स्मार्ट ग्रीन और पॉली हाउस, हो सकती है नई रिसर्च

जंची कॉपियां, तुरंत परिणाम
परीक्षा विभाग ने पूरक परीक्षाओं की कॉपियां सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों (retired teachers) को परिसर में बुलाकर जंचवाई। इनमें कला, वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय की करीब 5 हजार विद्यार्थियों की कॉपियां शामिल हैं। इस बदलाव असर भी दिखा। विश्वविद्यालय ने बी.कॉम पार्ट तृतीय का पूरक परीक्षा परिणाम (exam result) महज 10 दिन में जारी कर दिया। बीए और बीएससी पार्ट तृतीय के परिणाम भी तैयार हो गए हैं। इन्हें दो-तीन में जारी किया जाएगा।

read more: Crime: ड्राइवर गायब, आनासागर किनारे मिला लावारिस ऑटो

अब निगाहें 2020 पर
विश्वविद्यालय की नजरें अब 2020 की सालाना परीक्षाओं (annual exam) पर हैं। इसमें 3.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे। कॉपियों की संख्या लाखों में होगी। लिहाजा विश्वविद्यालय को वृहद स्तर पर इंतजाम करने होंगे। सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को कैंपस में बुलाना, इंतजाम करना और खातों में ऑनलाइन भुगतान (online transfer) काफी चुनौतिपूर्ण होगा।

read more: ईमानदारी के एक तिल से खोद दी बावड़ी

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़