
ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में शव के पोस्टमार्टम के दौरान पंचनामे की कार्रवाई करती पुलिस। पत्रिका
अजमेर/ब्यावर। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपलाज में एक बॉल मिल के बॉयलर में पत्थरों के बीच पिस-जाने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा खेलते समय कनवेयर बेल्ट की जद में आने से बॉयलर तक पहुंच गया था। घटना का पता सोमवार सुबह लगा जबकि बालक की मां और परिजन रात भर उसे तलाशते रहे। रविवार देर रात सदर थाना पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
सदर थानाधिकारी चैनाराम ने बताया कि बिहार निवासी मोहम्मद अबुल के परिजन पीपलाज में संचालित जय जिनेन्द्र मिनरल यूनिट में काम करते हैं। हमेशा की तरह ही रविवार को भी काम कर रहे थे। इस दौरान अबुल का तीन साल का बेटा आसू वहां पर खेल रहा था। बच्चा खेलते-खेलते कनवेयर बेल्ट के पास चला गया।
कनवेयर बेल्ट की जद में आने से वो पत्थरों के साथ-साथ बॉयलर में पहुंच गया। इससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बाद में बच्चे की मां ने आसू की तलाश शुरु की तो वो आस-पास नहीं मिला। देर शाम तक परिवारजन बच्चे की तलाश करते रहे। बच्चा फैक्ट्री के आस-पास नहीं मिला। सदर थाने जाकर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई।
Published on:
07 Feb 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
