
ncc naval camp
अजमेर. 2 राज नेवल एनसीसी (2 raj naval NCC) यूनिट के तत्वावधान में कायड़ विश्राम स्थली में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी है। कैडेट्स ने ड्रिल (drill) के अलावा फायरिंग (firing) अभ्यास किया। शिविर का समापन सोमवार को होगा।
सुबह कैडेट्स (NCC Cadets) ने योगासन (yoga) किए। शारीरिक दक्षता (physical test) को परखने के लिए पीटी और दौड़ में हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षक ने शांति, तनाव मुक्ति और स्वास्थ्य, मानसिक तंदरूस्ती का आधार बताया। इस दौरान कैडेट्स ने ड्रिल रिहर्सल (drill rehersal) की। रविवार को डिविजन के तहत परेड होगी। कमान अधिकारी कप्तान रिपुदमन सिंह सूद (ripudaman singh) ने बताया कि ड्रिल कैडेट्स की एकाग्रता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में सहायक है।
कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया। उन्होंने बंदूक उठाने (gun lifting), निशाना (target) और सफाई (cleaning) की जानकारी दी गई। बोट पुलिंग (boat puling), सीमाफोर में भी उन्होंने पसीना बहाया। नौसेनिक कैंप (naval camp) विशाखापट्टनम जाने वाली शिप मॉडलिंग (ship modaling) के लिए भी कैडेट्स ने प्रारूप बनाया। शाम को रस्साकशी, खो-खो, वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं (cultural programme) में गीत और नृत्य पेश किए गए।
पढ़ें यह खबर भी.......
महिला खेलकूद में रहे पांच कॉलेज चैंपियन
अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc gca) में 33 वीं इंटर कॉलेज महिला खेलकूद (inter college) प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न स्पर्धाओं में फाइनल मुकाबले हुए। इसमें पांच कॉलेज ने चैंपियनशिप (championship) जीती। बास्केटबॉल (basket ball) प्रतियोगिता का फाइनल दयानंद कॉलेज और सोफिया कॉलेज के बीच हुआ। इसमें सोफिया ने दयानंद कॉलेज को 48-44 से पराजित किया। हॉकी (hockey) में एसपीसी-जीसीए ने एसकेपी गल्र्स कॉलेज के किशनगढ़ को 12-0 से पराजित कर खिताब जीता। कबड्डी (kabbadi) में एनडीवीडब्ल्यूपी टीटी कॉलेज भीलवाड़ा ने एसबीआरएम राजकीय महाविद्यालय नागौर को 46-44, कबड्डी में दयानंद कॉलेज ने सोफिया कॉलेज को 1 पारी और 11 अंक से हराया। इसी तरह वॉलीबॉल (volley ball) में एनडीवीडब्ल्यूपी टीटी कॉलेज भीलवाड़ा ने सोफिया कॉलेज को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धाविका इंदु मिश्रा ने पुरस्कार बांटे।
Published on:
29 Sept 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
