19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MURDER : चंद रुपयों के लालच में कर दी हत्या

हाइवे के किनारे गत दिनों खाली भूखंड में मिली वृद्ध की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौथे दिन सुलझा ली। पुलिस ने वृद्ध की हत्या के आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
MURDER : चंद रुपयों के लालच में कर दी हत्या

MURDER : चंद रुपयों के लालच में कर दी हत्या

मदनगंज-किशनगढ़ ( अजमेर ).

गांधीनगर थाने के सामने हाइवे के किनारे गत दिनों खाली भूखंड में मिली वृद्ध की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौथे दिन सुलझा ली। पुलिस ने वृद्ध की हत्या के आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक नशे का आदी है। उसने व़द्ध के पास पैसे होने और उन्हें लेने की नीयत से उनकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने वृद्ध की हत्या करना कबूला है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर थाने के सामने खाली भूखंड में 28 मार्च को सुबह वृद्ध की लाश पड़ी मिली। सूचना पाकर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे मूलत: नागौर के डीडवाना तहसील के पावटा गांव एवं हाल रामनेर रोड अर्जुन विहार कॉलोनी के पीछे निवासी प्रदीप सिंह ने उनकी पहचान नाना राम कुमार सिंह के रूप में की।

उसने बताया कि राम कुमार सिंह झुंझुनूं के चिड़ावा तहसील के सुल्ताना थाना क्षेत्र के करपुरा कलां के रहने वाले हैं। उसने बताया कि राम कुमार सिंह एक महीने पहले ही किशनगढ़ आए। वे यहां कन्टेनर यार्ड में चौकीदारी का काम करते थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यूं हुआ खुलासा

डिप्टी (सिटी) मनीष शर्मा व डिप्टी (ग्रामीण) लोकेश दादरवाल की मॉनिटरिंग में सीआई शंभु सिंह ने प्रकरण की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि रात्रि में खंडेलवाल कन्टेनर यार्ड पर चौकीदार व सुबह जल्दी शराब की दुकान के आस-पास से खाली बोतलें बीनने की बात सामने आने पर पुलिस ने कबाडियों और कचरा बीनने वालों से पूछताछ की।

READ MORE : पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर, लाठी-डंडों से किया हमला

पुलिस ने आस-पास रहने वाले आदतन नशेडि़यों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मूलत: गेनाहडा पुलिस थाना पुष्कर एवं हाल 13 मोड सुन्दरनगर गांधीनगर निवासी चालानशुदा दीपक साहू की निगरानी की।

इस पर पुलिस ने पता लगाया कि दीपक घर पर नहीं जाता है, बल्कि वह हाइवे या अन्य जगह इधर उधर ही रात के समय सो जाता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने राम कुमार सिंह की हत्या करने की बात कबूल ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल लेकर भागा

पुलिस पूछताछ में दीपक साहू ने पुलिस को बताया कि राम कुमारसिंह सूर्यादय से पहले अंग्रेजी शराब की दुकान के आस-पास पड़ी खाली बोतलें बीनने गया था। इसी दौरान दीपक अंग्रेजी शराब की दुकान पर आया और उन्हें अकेला देख अंधेरे में दीवार के पास धक्का देकर गिरा दिया।

READ MORE : एक दिन बाद... एक और लाश...

सिर में पत्थर की चोट लगने और खून बहने से राम कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में दीपक ने उनके कपड़ों की तलाशी ली। उसे कपड़ों में पैसे नहीं मिले, लेकिन मोबाइल निकालकर वह भाग गया।