22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती: अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें लास्ट डेट, इतने पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों में वरिष्ठ अध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती होगी। ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी तक भरे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों में वरिष्ठ अध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती होगी। ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी तक भरे जाएंगे।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। विषयवार 2129 पदों पर भर्ती होगी। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1727 और गैर अनुसूचित क्षेत्र के 402 पद शामिल किए गए हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : RPSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, हर अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले करना होगा ये जरूरी काम

यों होंगे विषयवार पद (आयोग के अनुसार)

हिंदी-288, अंग्रेजी-327,गणित-694,विज्ञान-350, सामाजिक विज्ञान-88, संस्कृत-309, पंजाबी-64,उर्दू-09

2 लाख से ज्यादा आवेदन

आयोग को वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनकी संख्या और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : आरएएस मेंस परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर नया अपडेट, आयोग ने दिया एक और मौका