20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online fraud : ऑनलाइन बाइक बेचना पड़ा भारी : ठगी में निकले 1.70 लाख रुपए

Online fraud in ajmer : शहर में दो अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से 1.70 लाख रुपए निकल गए

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jan 11, 2020

Online fraud in ajmer

Online fraud in ajmer

अजमेर. शहर में दो अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से 1.70 लाख रुपए निकल गए। पीडि़तों ने आदर्श नगर पुलिस थाना और सदर कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Read More: सोशल मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाया, मिलने आई तो दी मौत

आदर्श नगर निवासी संजय बिजलानी ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी ने ओएलएक्स एप पर बाइक बेचने(Online fraud in ajmer)के लिए सूचना अपलोड की। महाराष्ट्र निवासी राजीव रंजन ने खुद को पूर्व सैनिक बताते हुए बाइक खरीदने की इच्छा जताई। राजीव ने उसकी पत्नी को मोबाइल पर बाइक खरीद-फरोख्त की राशि खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही।

Read More: Decision-नाबालिग से बलात्कार के प्रयास के आरोपी को 3 साल का कठोर कारावास

इस दौरान रंजन ने राशि ट्रांसफर में बैंक नियमों का हवाला देकर आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी भी अपलोड करने को कहा। इसके बाद उसके मोबाइल पर ऑनलाइन लिंक आया। आरोपी ने लिंक पर क्लिक करने को कहा। इसके बाद उनकी पत्नी के खाते से 90 हजार रुपए निकल गए।

Read More: Head constable : वो गया था छत पर नहाने, नहीं पता था मौत आएगी इस बहाने

रेलवे अप्रेन्टिस की ट्रेनिंग कर रहे रंजीत पंडित के खाते से हैकर्स ने 80 हजार रुपए उड़ा लिए। पंडित ने सदर कोतवाली थाने में शिकायत देकर बताया कि 2 जनवरी को वह पीएनबी के एटीएम में कैश निकालने गया था। यहां उसे एटीएम बंद होने का हवाला दिया। इसके बाद उसके खाते से 8 बार में 10-10 हजार रुपए निकल गए।

Read More: Death News........कहीं इन्हें जहर तो नहीं दे दिया गया

पत्रिका अलर्ट-
- अंजान व्यक्ति को नहीं बताएं बैंक एकाउंट, पिन और ओटीपी नंबर

- मोबाइल या बेसिक फोन पर फर्जी कॉल आने पर नहीं करें बातचीत
- खाते या अन्य व्यक्तिगत जानकारियां शेयर नहीं करें।

- तत्काल पुलिस को दें जानकारी

Read More: Panther terror : अब गुढ़ा की पहाडिय़ों में पैंथर का आतंक ,दिनदहाड़े दबोच ले गया बकरी