अजमेर . राजस्थान पत्रिका का बर्ड फेयर(patrika bird fair 2020) आनासागर (anasagar baradari )बारादरी पर आज शुरू हो गया है। बर्ड फेयर में सैकड़ों स्कूली और नर्सिंग छात्र पहुँचे है छात्रों के लिये चित्र प्रतियोगिता (painting competition)का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी शीट पर पक्षियों और पर्यावारण से संबंधित चित्र उकेर रहे हैें। पत्रिका का यह बर्ड फेयर तीन दिन तक आयोजित होगा। फेयर में महापौर धर्मेंद्र गहलोत, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता, जिला कांग्रेस अध्य्क्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, बर्ड कंजऱवेटिव सोसायटी के महेंद्र विक्रम सिंह, पक्षी विशेषज्ञ के के शर्मा आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Watch More: Bird Fair 2020: सैंकड़ों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में उकेरे खूबसूरत चित्र – देखें तस्वीरें
पहला दिन (17 जनवरी) : ड्राइंग प्रतियोगिता व फोटो प्रदर्शनी
आनासागर बारादरी पर आयोजित उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता हुई। इसके लिए विद्यार्थियों को शीट, कलर व ब्रश उपलब्ध कराए गए। बारादरी पर ही महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग की ओर से फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई हेै। इसमें पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण माथुर सहित पक्षियों के जानकार और नियमित बर्ड वॉचिंग करने वाले विशेषज्ञ पक्षियों की प्रजाति, रंग रूप, व्यवहार और गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा शुक्रवार को शाम 4 बजे से आनासागर झील के सागर विहार पाल पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम होगा।
Read More: patrika bird fair 2020 : अतिथियों के स्वागत के साथ ही तीन दिवसीय बर्ड फेयर का आगाज
दूसरा दिन (18 जनवरी) : बर्ड वॉचिंग व संगोष्ठी
– सुबह 10 बजे से आनासागर झील किनारे एसटीपी के पास बर्ड वॉचिंग।
– दोपहर 12 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग की ओर से संगोष्ठी।
– अपराह्न 4 बजे से आनासागर झील किनारे गौरव पथ चौपाटी पर टॉक शो व संगोष्ठी।
Read More: Patrika Bird Fair : जानना चाहते हैं परिंदों की दुनिया तो चले आइये बारादरी
तीसरा दिन (19 जनवरी) समापन व पुरस्कार वितरण समारोह
– सुबह 10 बजे आनासागर झील विश्राम स्थली के पास बर्ड वॉचिंग व संगोष्ठी
– अपराह्न 4 बजे रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
Read More: Patrika Bird Fair : अजमेर में बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के लिए खुशखबर
बेस्ट फोटो व वीडियो प्रतियोगिता
बर्ड फेयर के दौरान आनासागर झील के पक्षियों की बेस्ट फोटो व बेस्ट वीडियो की प्रतियोगिता रखी गई है। इसके तहत पक्षी प्रेमी व फोटोग्राफर या कोई भी प्रतिभागी आनासागर झील में पक्षियों के दो दिन के भीतर कैप्चर किए गए अच्छे फोटोग्राफ एवं एक से दो मिनट अवधि की वीडियो क्लिप 18 जनवरी की रात तक अजमेर पत्रिका को भेज सकते हैं।
Read More: Patrika Bird Fair : कह रहे परदेसी पावणे, हम आ गए हैं आप भी चले आइये..
यहां भेजें फोटो-वीडियो
प्रतिभागी को अपना नाम व मोबाइल नम्बर लिखकर फोटो व वीडियो क्लिप अजमेर पत्रिका के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/patrika.ajmer/ के मैसेज बॉक्स में #patrikabirdfair लिखकर शेयर करना होगा। सभी फोटो व वीडियो फेसबुक पर शेयर किए जाएंगे। फेसबुक पर प्राप्त बेस्ट फोटो व वीडियो को उनकी श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अच्छे फोटो प्रतिभागी के नाम के साथ पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे और वीडियो क्लिप फेसबुक पेज पर शेयर की जाएगी।
Read More: Patrika Bird Fair 2020 : तनाव कम कर रोगों से बचाते हैं पक्षी…..