scriptPatrika Vision: बांदनवाड़ा में 100 बैड का अस्पताल,ग्रामीण क्षेत्रों को फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति | Patrika Vision: 100 bed hospital in bandanwara, floride free water | Patrika News
अजमेर

Patrika Vision: बांदनवाड़ा में 100 बैड का अस्पताल,ग्रामीण क्षेत्रों को फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 13, 2018 / 07:38 am

raktim tiwari

विजन…भूपेंद्र सिंह राठौड़

🔴 किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, सहकारिता के माध्यम से किसानों को आसान ऋण, उन्हें फसल बीमा का संपूर्ण भुगतान एवं सस्ती दरों पर उन्नत नस्ल के बीज उपलब्ध कराना

🔴 मसूदा क्षेत्र में श्री सीमेंट एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों में मसूदा क्षेत्र के युवाकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाना
🔴 मसूदा के ग्रामीण क्षेत्रों को फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति दिलाकर संपूर्ण क्षेत्र में बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराना, घर घर पेयजल कनेक्शन

🔴 गांव, ढाणी और मजरे को सडक़ विद्युत से जोडऩा।
🔴 सथाना औद्योगिक क्षेत्र का पूर्ण विकास बिजयनगर, मसूदा एवं बांदनवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र के व्यापारी बंधुओ की रीको उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का पूर्ण निराकरण ।

🔴 विधानसभा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कन्या महाविद्यालय की स्थापना।
🔴 बांदनवाड़ा में 100 बैड का अस्पताल।

🔴 मगरा क्षेत्र में पूर्व सैनिको और शहीदो के आश्रितो के कल्याण के लिए सैनिक कल्याण केंद्र कार्यालय की स्थापना।

🔴 नागोला एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यवसायिक संकायों की स्थापना।
🔴 मसूदा क्षेत्र में कार्यरत हजारों श्रमिक बंधुओं के लिए श्रम कल्याण कार्यालय की स्थापना।

🔴 क्षेत्र में स्कूलो में बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए संपूर्ण स्टाफ की नियुक्ति ।

🔴 विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालयों में निशुल्क दवा योजना के तहत दवाओं की पूर्ण उपलब्धता।
🔴 ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसें चालू करवाना।
🔴 महिलाओं को रोजगार के लिए जगह-जगह महिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थपना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो