5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शहर के लोग उमड़े देखने को ये खूबसूरत नजारा, जब झिलमिलाए दीप और और दिखा आतिशबाजी से जगमगाता आसमां

अखिल भारतीय महात्मा ज्योतिबा फूले समता परिषद् ने तत्वावधान में अजमेर माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई।

2 min read
Google source verification
people celebrate mahatma jyotiba pule jayanti in ajmer

अजमेर . अखिल भारतीय महात्मा ज्योतिबा फूले समता परिषद् ने तत्वावधान में अजमेर माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। इस दौरान 1100 दीपक प्रज्जवलित करने के अलावा रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई। महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया गया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद गोपाल चौहान, संतोष मौर्य, राजेश टंडन अन्य मौजूद रहे। इस दौरान वाहन रैली मार्टिडल ब्रिज, मदारगेट, गांधी भवन, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए अजमेर क्लब चौराहे पहुंची। महाआरती और आतिशबाजी की।

जिलाध्यक्ष पूनमचन्द मारोठिया बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने दलित व पिछडे वर्ग का कार्य किया। इस दौरान पार्षद गोपाल चौहान, संतोष मौर्य, महेन्द्र जादम, बीना टांक, चंद्रेश सांखला, विजय सिंह गहलोत, गणेश चौहान, पूर्व पार्षद यशोदानन्दन चौहान, सौरभ चौहान, महेश चौहान, सुनीता चौहान, मनीष मारोठिया, गजेन्द्र गहलोत, भूपेन्द्र टांक, सतीष सैनी, सोहन तुन्दवाल, राजेन्द्र मौर्य, संदीप तंवर आदि उपस्थित थे।

पूष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सैनी जागृति संस्थान के तत्वावधान में फुले की 191 वीं जयंती अजमेर क्लब स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर बनाई गई। अखिल भारतीय सैनी महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष और संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रविराज माली, प्रदेश सचिव रवि दगदी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल सांखला, उपाध्यक्ष राज महावर, दक्षिण अध्यक्ष अशोक कुमार सैनी, पूर्व जिला मंत्री नवीन महावर, पुष्कर अध्यक्ष शिव भाटी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र माली और अन्य मौजूद थे। राजस्थान माली सैनी जागृति संस्थान दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक कुमार, कमल कुमार, यश जादम, शिव भाटी और अन्य ने महात्मा फुले को श्रद्धांजलि दी। अजमेर जिला माली सैनी सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल, प्रदीप कच्छावा, मुरलीधर चौहान, गोपीकिशन, श्यामलाल, राजकिशोर, ओमनारायण पालरिया, चंद्रशेखर मौर्य और अन्य ने ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की।


निकाली वाहन रैली

राजस्थान माली सैनी महासभा युवा शाखा के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वाहन रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गों से होकर ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंची। युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह टांक के अनुसार युवाओं ने मृत्यु भोज और अन्य कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पूनमचंद मारोठिया, हनुमान कच्छावा, त्रिलोक इंदौरा, दिलीप गढ़वाल, जिलाध्यक्ष शिव मालाकर, उपाध्यक्ष अभिषेक सैनी, पार्षद महेंद्र जादम, डॉ. जितेंद्र मारोठिया, गोपाल चौहान, संतोष मौर्य, अनिल मौर्य, हनीष मारोठिया, भानुप्रताप, राजू भाटी, माकनलाल मौजूद रहे। महात्मा फुले का स्मारक माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष राजेश भाटी और अन्य ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अजमेर में महात्मा फुले का स्मारक निर्माण कराने की मांग की है। थोक मालियान समाज ने पत्र लिखकर महात्मा फुले और सावित्री बाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की है।


जयंती पर हुए कई आयोजन

सोनिया गांधी ब्रिगेड के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, महिला कांग्रेस सचिव रेणु मेघवंशी, निमेश चौहान, कमल गंगवाल मौजूद थे।

महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई
पुष्कर. माली मंदिर में बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वी जयंती मनाई गई। मंदिर में स्थापित महात्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सैनी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष औकारमल कच्छावा, सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने महात्मा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पशु चिकित्सा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी, बाबू लाल दग्दी, सत्यनारायण भाटी, पुष्कर नारायण भाटी, संजय दग्दी सहित सैनी समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।