
wife muder husband
अब क्राइम से जुड़ी खबरों को पत्रिका के साथ पढ़ें फटाफट अंदाज में और जानें अजमेर के घटनाक्रम के बारे में
नकदी से भरा बैग चोरी
अजमेर. आगरा गेट सब्जी मंडी के सामने युवक के स्कूटर से नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। सदर कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड प्रकाश नगर फिल्टर प्लांट के पास गली नम्बर 3 निवासी राकेश तोषनीवाल सोमवार को आगरा गेट सब्जी मंडी आए हुए थे। तोषनीवाल स्कूटर खड़ा करके व्यापारी से बातचीत में व्यस्त हो गए। कुछ देर बाद जब उन्होंने स्कूटर पर देखा तो बैग नदारद था। अज्ञात व्यक्ति स्कूटर पर रखा बेग उठा ले गया। तोषनीवाल ने पुलिस को बताया कि बैग में 60 हजार रुपए और पहचान पत्र था। तोषनीवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अनुसंधान में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से उम्मीद है। पुलिस ने आगरा गेट चौराहा पर लगे अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज में बैग चुराने वाले चोर की तलाश में जुटी है।
Published on:
12 Apr 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
