
PM Modi
अजमेर.
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर 6 मार्च को पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चादर लेकर अजमेर आएंगे। इसके अलावा नकवी गरीब नवाज यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे।
तैयारियों के बारे में बताया
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 807 वें उर्स की तैयारियों की जानकारी देने के लिए शनिवार को शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने उर्स की रसूमात और तिथियों के अलावा दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की उर्स से जुड़ी तैयारियों के बारे में बताया।
दस्तारबंदी कर तर्बरूक भेंट किया
अंजुमन सैयदज़ादगान के अध्यक्ष सैयद मोइन हुसैन ने पीएम मोदी को उर्स में शिरकत करने का निमंत्रण किया। मोदी ने दरगाह के शिष्टमंडल को ख्वाजा साहब केउर्स में पेश करने के लिए मखमली चादर दी। इस दौरान उनकी दस्तारबंदी कर तर्बरूक भेंट किया गया। गौरतलब है कि पहली बार प्रधानमंत्री ने दरगाह से संबधित संस्थाओं को बुलाकर चादर सौंपी है।
कभी नहीं आए हैं दरगाह
पीएम नरेंद्र मोदी कभी दरगाह नहीं आए हैं। वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी अजमेर में चादर भेजते रहे हैं। 2014 में पीएम बनने के बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
Published on:
05 Mar 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
