
आप भी पढ़ें इन शातिर चोरों की करामात, ऑफिस से तिजोरी पर यूं किया हाथ साफ चढ़ें पुलिस के हत्थे
अजमेर. सुभाष नगर सब्जी मंडी से आढ़तिए के ऑफिस से तिजोरी चोरी कर लाखों का माल उड़ाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड व उसके दो साथियों को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरोह के तीन गुर्गो की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस चोरी गई तिजोरी, वारदात के इस्तेमाल में ग्राइंडर, वाहन व चोरी की रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
थानाप्रभारी अजयकांत रतूड़ी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह ने नकबजन गिरोह की धरपकड़ के लिए आईपीएस मोनिका सैन के नेतृत्व में अलवर गेट थानाप्रभारी हरिपाल सिंह, उप निरीक्षक विजय सिंह और रामगंज थाने की टीम गठित की।
टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय सिंह व सिपाही हिम्मत तोषिक को वारदात में शामिल अभियुक्तों के सुराग मिलने पर कार्रवाई करते हुए गिरोह का मास्टरमाइंड सोमलपुर आईओसी डिपो के पीछे इस्लाम नगर निवासी शाहीद खान, रूपारेल का बाडिय़ा निवासी आमीन खान और दौराई खाती मोहल्ला निवासी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल एक आरोपित अलवर गेट थाने में सात पीपली बालाजी मंदिर के पास सीमेंट गोदाम में चोरी की वारदात में शामिल था। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार, सिपाही योगेश कुमार शामिल रहे।
महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गिरोह अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी, नकबजनी की वारदातें अंजाम देता था। गिरोह के गुर्गे वारदात में मोटर साइकिल, पीडि़त मुनीम नरेश की दुकान में खड़ी कार व आमीन की कार का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को गिरोह के तीन बदमाशों की तलाश है।
मालिक की तिजोरी पर डोली नीयत
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गिरोह का मास्टर माइंड शाहिद सब्जी मंडी में दुकानदार के यहां काम करता था। उसकी दुकान मालिक की तिजोरी को लेकर नीयत डोल गई। उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा। गिरोह तिजोरी चोरी के बाद एटीएम लूट का षड्यंत्र रच रहे थे। उन्होंने दो मर्तबा एटीएम लूट का भी कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो सके।
एक दिन के रिमांड पर आरोपित
इधर अलवर गेट थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह के सोमलपुर निवासी सलीम काठात, सोनू चीता, शहीद खान और साजन उर्फ साहिल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। पुलिस आरोपितों से शहर में नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध में पड़ताल में जुटी है।
Published on:
23 Jun 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
