26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Proposal: कलक्ट्रेट में पुलिस को करेगी ये काम, जानें आखिर क्या है वजह…

कर्मचारी-अधिकारी कलक्ट्रेट में दोपहिया-चौपहिया वाहन पार्क करते हैं।

2 min read
Google source verification
collectorate parking

collectorate parking

अजमेर. कलक्ट्रेट परिसर में बेतरतीब वाहन खड़े (vehicle parking) रहने से समस्या बढ़ रही है। वाहनों के जमावड़े से कई दफ्तरों तक पहुंचना भी आसान नहीं है। लिहाजा पुलिस कलक्ट्रेट परिसर में अंडर ग्राउन्ड पार्र्किंग (under ground parking)को लेकर जल्द एडीए और जिला प्रशासन से चर्चा करेगी।

Read More: Fraud: दरगाह की इस कमेटी में हुआ गबन, हड़प लिए लाखों रुपए

कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर (Collector), एडीएम (SDM), एसपी कार्यालय (SP), जिला कोषालय, (Treasury) एसडीएम सहित कई दफ्तर हैं। यहां आमजन और परिवादी कामकाज के लिए आते हैं। कई अप डाउन करने वाले कर्मचारी-अधिकारी कलक्ट्रेट में दोपहिया-चौपहिया वाहन पार्क (vehicle parking) करते हैं। इससे अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। सोमवार को यातायात पुलिस ने परिसर से कई वाहन जब्त किए। लेकिन बेतरतीब वाहन खड़े रहने से यहां हमेशा समस्या बनी रहती है।

Read More: संदेह के आधार पर कश्मीरी परिवार को करना पड़ा पुलिस के सवालों का सामना

पुलिस भेजेगी प्रस्ताव
एडिशनल एसपी नारायण टोगस (Additional SP) ने बताया कि कलक्ट्रेट परिसर (collectorate premises) में वाहन पार्र्किंग व्यवस्था नहीं है। परिवादी और आम लोगों के इधर-उधर वाहन (vehicle) खड़े करने से समस्या बढ़ रही है। कई बार कार्यालयों (office) तक पहुंचना भी मुश्किल होता है। ऐसे में पुलिस जिला प्रशासन और एडीए से चर्चा करेगी। जल्द अंडर ग्राउन्ड पार्र्किंग का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

Read More:अजमेर के जेएलएन अस्पताल में 24 घंटे में 5 बच्चों की मौत, पुष्टि के नाम पर दिनभर अस्पताल प्रशासन छुपाता रहा

छाए बादल, बर्फीली हवा और ठंडक

जनवरी में ठंड का कंपकंपी छुड़ाना जारी है। सोमवार को दिन भर हवा में ठंडक और सर्दी का असर रहा। दोपहर तक सुर्ख धूप निकली। बाद में बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। न्यूतनम तापमान फिलहाल 9 डिग्री पर कायम है। रविवार के मुकाबले पारे में 0.1 डिग्री की कमी हुई है।

सर्द हवा ने अलसुबह से कंपकंपाए रखा। नलों का पानी बर्फ जैसा महसूस हुआ। पहाडिय़ों पर हल्का कोहरा नजर आया। सूरज निकलने के बाद ही कुछ राहत मिली। दोपहर बाद आसमान में बादल छितरा गए। बादल छाने, बर्फीली हवा और गलन से मौसम फिर सर्द हो गया।

Read More:अजमेर दरगाह से ननकाना साहिब की घटना पर आया बड़ा बयान...वीडियो में सुनें