अजमेर. धार्मिक पुष्कर मेले (pushkar Fair 2019) के लिए यातायात पुलिस ने पुष्कर-अजमेर मार्ग पर यातायात व्यवस्था (Traffic system) में फेरबदल किया है। यातायात पुलिस ने 8 नवम्बर को एकादशी स्नान के साथ ही अजमेर से पुष्कर(pushkar) आने-जाने के लिए वन-वे व्यवस्था की है।
Read More: Pushkar Fair 2019 : पुष्कर के रेतीले धोरों में ही दिखते हैं ऐसे शृंगारित ऊंट…….
यातायात निरीक्षक सुनिता गुर्जर ने बताया कि पुष्कर पशु मेले में 8 से 12 नवम्बर तक वाहनों का रूट डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया है। पांच दिन तक बांगड़ तिराहा से गनाहेड़ा रेलवे फाटक तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा।
Read More: Pushkar Fair 2019: ये है पुष्कर की खूबसूरती, यूं दिखता है पौराणिक कालीन सरोवर
इसी प्रकार अजमेर से पुष्कर मेले मे आने वाले छोटे वाहन-रीजनल तिराहा, नौसर घाटी, अजमेर चुंगी नाका, नौखंडी तिराहा से होते हुए पुष्कर पहुंचेंगे। वापस अजमेर चुंगी नाका से बाईपास भटभाय, बस-स्टैड पर सवारियां उतार कर अजमेर चुंगी नाका से बाइपास, भटभाय, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा, माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
Read More: Pushkar Fair 2019: रैंप पर दिखेगा फैशन डिजाइनर रूमा देवी का जलवा
इसी तरह अजमेर से नागौर की ओर जाने वाले छोटे वाहन-रीजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बाईपास भटभाय, बस-स्टेण्ड, सुधाबाय मोड, बांसेली से नागौर की तरफ जा सकेंगे।
-रोडवेज बसें व अन्य सवारी वाहन अजमेर से रीजनल तिराहा, से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बायपास भटभाय, बस-स्टैंड पर सवारी उतारकर वापस भटभाय, बस-स्टैंड, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा से माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।
Read More: pushkar fair : पुष्कर के रेतीले धोरों में देसी विदेशी पावणों के बीच हुआ कबड्डी मुकाबला -देखें वीडियो
इसी तरह नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले मे आने वाले वाहन व बसें- तिलोरा गांव से बासेली मोड़ होते हुए कृषि मण्डी पार्किंग में पार्क होंगे।नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले मे आने वाले छोटे वाहन-थाने के पास की पार्किंग में पार्क होंगे । इसी प्रकार नागौर, डेगाना, मेड़ता से सीधे अजमेर जाने वाले छोटे वाहन- गनाहेड़ा रेलवे फ ाटक, नई सडक़, सावित्री माता मंदिर से खरेखड़ी होते हुए अजमेर जा सकेंगे।-पीसांगन से पुष्कर मेले में आने वाले सभी वाहन-गनाहेड़ा चौकी के पास पार्किंग में पार्क होंगे।अजमेर से ब्रहमा मंदिर में आने वाले छोटे वाहन-आनासागर पुलिस चौकी, फॉयसागर रोड, खरेखड़ी होते हुए सावित्री पहाड़ी के पास पार्किंग में पार्क होंगे।
Read More: घोड़ी के घूमर नृत्य और भांगड़ा डांस ने किया रोमांचित