अजमेर/पुष्कर. माघ माह की मोनी अमावस्या (Moni Amavasya)पर श्रद्धालुओं ने पुष्कर (pushkar) ब्रह्म सरोवर में आस्था की डुबकी (pushkar snan) लगाकर दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना कर पिण्ड दान व तर्पण किया ।
Read More: मौनी अमावस्या आज : सूर्यपुत्र शनि की होगी ‘घर …
शास्त्रों के मुताबिक मोनी अमावस्या पर जगत पिता के ब्रह्म सरोवर स्नान और पूजा करने से अमृत के समान फल मिलता है और दिवंगत आत्माओ की शान्ति के लिए पिंडदान करने से दिवंगत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।इसी मान्यता के चलते जगत पिता ब्रह्मा के सरोवर पर स्नान पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई ।
Read More: Guru Gobind Singh Jayanti special: पुष्कर के गऊ घाट पर …
बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी ओर मोनी अमावस्या पर ब्रह्म सरोवर का स्नान , पूजा एव पूर्वजो के पिंडदान तर्पण कर परिवार की खुशहाली की मनोकामना की। अमावस्या पर दिनभर सरोवर के घाटों पर दान पुण्य समेत कई धार्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे ।