27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar Mela 2024: पुष्कर मेला कल से होगा शुरू, दिखेंगे शानदार नजारे, पुलिस मुस्तैद

Pushkar Fair 2024: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला कल शनिवार 2 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Pushkar Mela 2024 will Start from Tomorrow Different Scenes will be Seen Police is Ready

Pushkar Fair 2024 : राजस्थान की संस्कृति को करीब से देखना और उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला कल शनिवार 2 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। पुष्कर मेले में आप राजस्थान की संस्कृति रूबरू हो सकेंगे। यह मेला इस बार 2 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर को समाप्त होगा। इस मेले में देश का सबसे बड़ा पशु मेला देखने को मिलेगा। इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण रेगिस्तान का हर्वाइ जहाज ऊंट होता है। इसकके करतब के अलावा कई प्रतियोगिताएं होती हैं, जिनमें देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से पर्यटक भी हिस्सा लेते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जवान मुस्तैद रहेंगे।

अजमेर जिले से 15 किमी दूर होगा पुष्कर मेला

राजस्थान के अजमेर जिले से 15 किमी दूर पुष्कर मेले का आयोजन 100 वर्षों से भी पहले से चला आ रहा है। इस मेले में ऊंट का बड़े स्तर पर व्यापार होता है। लोग अपने-अपने ऊंटों को निराले अंदाज में सजाकर यहां लाते हैं।

यह भी पढ़ें :Railway New Update : जयपुर जंक्शन को लेकर नया अपडेट, 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 12 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

कई आकर्षक और दिल लुभाने वाली प्रतियोगिताओं का होता है आयोजन

राजस्थान पर्यटन विभाग पुष्कर मेले मे शिल्पग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद साहित अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए क्रिकेट मैच, फुटबॉल, रस्साकसी, सतोलिया और कबड्डी मैच का आयोजन होता है। ऊंट-घोड़ों की सजावट, नृत्य आदि की प्रतियोगिताएं इस मेले का आकर्षण होती हैंं। सैलानियों के लिए मूंछ, टरबन, दुल्हा-दुल्हन बनो, रंगोली, मांडना जैसी प्रतियोगिताएं मेले का हिस्सा होती हैं। देसी विदेशी सैलानी इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद करते हैं।

पंचतीर्थ स्नान चार दिन का ही होगा

राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में 15 दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में धार्मिक मेला ‘पंचतीर्थ स्नान’ पांच दिन के बजाय चार दिन का ही रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर मेले में पंचतीर्थ स्नान कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी 12 नवंबर से कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 15 नवम्बर तक ही होगा। यहां एक तिथि क्षय होना बताया जा रहा है, जिसके कारण पंचतीर्थ स्नान चार दिन के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना