Ajmer Religious Conversion Case: पंद्रह साल की नाबालिग का माइंड वॉश कर दोगुनी उम्र के युवक से निकाह कराने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने समुदाय विशेष के युवक के दबाव में अपनी मां से सहमति लिखवा ली।
इधर, मां ने अपने बिखरते वैवाहिक जीवन को बचाने की जद्दोजहद में नाबालिग बेटी को सहमति दे दी। लेकिन जब हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को धर्मान्तरण और लव-जिहाद की भनक लगी तो मामला सिविल लाइंस थाने पहुंच गया। पीड़ित मां ने पुलिस को प्रकरण में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार दोपहर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी संजय तिवाड़ी, शशि प्रकाश इंदौरिया को सूचना मिली कि कलक्ट्रेट के पीछे कचहरी मस्जिद के पास नाबालिग किशोरी का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराए जाने की तैयारी चल रही है। सूचना पर संगठन पदाधिकारी पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हाल माकड़वाली, सेंट स्टीवंज चौराहा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद दिलदार के निकाह के दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों के आते ही दिलदार मौका देखकर फरार हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद किशोरी भी भाग निकली। उसकी मां ने आरोपी दिलदार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी। शिकायत पर हरकत में आई सिविल लाइंस पुलिस किशोरी को लेकर आ गई। पुलिस प्रकरण के अनुसंधान में जुटी है।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी संजय कुमार तिवाड़ी ने बताया कि नाबालिग को षड्यंत्रपूर्वक प्रेमजाल में फांसकर उसकी दोगुनी उम्र 28 साल का युवक निकाह करने की तैयारी कर रहा था। नाबालिग ने भी अपनी मां को आत्महत्या की धमकी देकर स्टाम्प पेपर पर सहमति लिखवा ली, जिसे अपने हित, अहित की समझ नहीं उस नाबालिग का ब्रेनवॉश कर निकाह करना लव-जिहाद है।
अजमेर ब्लैकमेल कांड के बाद से लव-जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। उसकी मां ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी है। नाबालिग का यौन शोषण से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस मामले में उसका मेडिकल करवाएगी।
पत्रिका पड़ताल में नाबालिग की मां ने बताया कि उसके वैवाहिक जीवन में भी भूचाल आया हुआ है। वह पति से अलग रह रही है, जबकि पति व बेटी साथ रह रहे हैं। जहां पति उस पर अदालत में तलाक फाइल करने का दबाव बना रहा है। वहीं, नाबालिग बेटी ने उसको आत्महत्या की धमकी देकर युवक से निकाह करने की जबरन सहमति लिखवा लिया। जबकि उसके पति ने उसे पहले ही रजमांदी दे दी।
उसके पढ़ने लिखने की उम्र है। वह बेटी को साथ रखना चाहती है, लेकिन षड्यंत्रपूर्वक पति उसका निकाह करवाना चाहता है। ताकि जिम्मेदारी से मुक्त हो सके। जब उसने दिलदार से बात की तो उसने उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह की बात कही थी, जबकि वह ऐसा नहीं होने देना चाहती है।
हिंदूवादी संगठन के शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि आरोपी मोहम्मद दिलदार नाबालिग से निकाह की तैयारी कर रहा था। उसने दबाव बनाकर उसकी मां से सहमति ली थी। जब किशोरी का आधार कार्ड देखा तो उसकी उम्र करीब 15 साल निकली। दबाव में ली गई सहमति नाबालिग का सौदा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दी। अजमेर में निरन्तर घटनाएं बढ़ रही है।
-शशि प्रकाश इंदौरिया, विहिप पदाधिकारी
नाबालिग का धर्मांतरण करवाकर निकाह कराने की शिकायत मिली है। किशोरी की मां की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना की है।
-रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ, अजमेर नॉर्थ
Updated on:
11 Jun 2025 12:44 pm
Published on:
11 Jun 2025 12:43 pm