24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी 34 सड़कें, वासुदेव देवनानी ने दिया तोहफा, जानें किस रोड़ का होगा कायापलट

Ajmer News : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। देवनानी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से 34 सड़कें बनाई जाएगी।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani Gave a Gift Ajmer 34 Roads Rs 10 Crore Cost built know which roads Transformed

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (फाइल फोटो पत्रिका)

Ajmer News : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। देवनानी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से 34 सड़कें बनाई जाएगी। इन सड़कों के काम भी जल्द शुरू होंगे।

विभिन्न सड़कों के निर्माण की अनुशंसा

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है। इसके तहत वार्ड एक कोटडा स्थित प्रगति नगर बी ब्लॉक में राशि 45 लाख की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड 2 कोटड़ा स्थित संदीप रावत के मकान से तेजाजी मंदिर चौक तक राशि 37 लाख, वार्ड 3 अर्जुननगर, माली मोहल्ला में राशि 13.25 लाख, अम्बे विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग व पास की गलियों में राशि 28 लाख, वार्ड 5 भागचंद सोनी नगर व सामुदायिक भवन वाली गली में राशि 16 लाख की लागत से सड़क निर्माण करवाया जाएगा।

वार्ड 8 स्थित भैरूजी मंदिर से लवकुश उद्यान तक 27 लाख से सड़क निर्माण एवं वॉल टू वॉल मय नाली निर्माण, पलटन बाजार ग्वाला चौक विनोद के मकान से गोपाल अहीर के मकान, नरपत सिंह के मकान तक राशि 30 लाख, वार्ड 60 कालू की ढाणी में राशि 14 लाख, वार्ड 62 पवनसुत कॉलोनी माताजी मंदिर वाले मार्ग राशि 34 लाख, वार्ड 62 स्थित नायक बस्ती में राशि 20 लाख, वार्ड 63 प्रतापनगर में पाबूदान सिंह के मकान से पुलिया तक राशि 42 लाख, वार्ड 63 गोपाल सिंह क्लॉथ स्टोर से राजेश भाटी के मकान तक राशि 13 लाख, वार्ड 65 में राशि 18 लाख की लागत से सिविल लाइन में निर्माण एवं वार्ड 67 कृष्णगंज में राशि 22 लाख की लागत से स्थित माहेश्वरी सेवा सदन को जाने वाले मार्ग।

श्याम मेडिकल स्टोर से रेम्बल रोड़ तक 35 लाख मंजूर

अजमेर के वार्ड 67 स्थित श्याम मेडिकल स्टोर से रेम्बल रोड़ तक राशि 35 लाख, वार्ड 67 सावित्री चौराहा स्थित शंकर ज्यूस सेंटर से आयुर्वेद निदेशालय होते हुए डॉ. तेला क्लिनिक तक राशि 15 लाख, वार्ड 72 व 73 कैलाशपुरी स्थित कम्यूनिटी हॉल से विजय माथुर के मकान के सामने तक व हिलव्यू स्कूल के सामने राशि 10.50 लाख, वार्ड 74 जी ब्लॉक में श्मशान के पास वाले गार्डन वाली गली से शिव मंदिर होते हुए वर्धमान दुकान वाली गली में राशि 16 लाख की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड 75 स्थित स्टीफन स्कूल के सामने सी ब्लॉक, राशि 30 लाख, वार्ड 75 स्थित करणी नगर में भोम जी गुर्जर के मकान से डॉ. शैतान सिंह जी के मकान तक राशि 20 लाख, विनायक नगर में गली नंबर 1, 2, 3 व राजपुरोहित जी के मकान से गोकुलधाम कॉलोनी होते हुए जोशी जी के मकान तक राशि 45 लाख, वार्ड 78 चित्रकूट कॉलोनी सेक्टर-बी में में राशि 21 लाख, वार्ड 79 ब्लॉसम स्कूल के सामने मालू गोदाम के पास नितेश प्रजापति के मकान तक राशि 21 लाख की लागत से सड़क निर्माण करवाया जाएगा।

स्वास्तिक नगर में 20 लाख की लागत से बनेगी सड़क

अजमेर के वार्ड 79 स्थित फ्रेण्डस कॉलोनी डी ब्लॉक में राशि 65 लाख की लागत से सड़क निर्माण करवाया जाएगा। वरूण सागर रोड़ स्थित कीर्ति नगर बी, सी, डी ब्लॉक में राशि 60 लाख, ग्राम बोराज मदन के मकान से भगड़ चौक औरतों की हताई तक राशि 31 लाख, ग्राम लोहागल स्थित कुम्हार मोहल्ला में राशि 21 लाख, ग्राम काजीपुरा में राशि 21 लाख, ग्राम काजीपुरा में प्रभू के मकान से महेन्द्र पांचू जी के मकान तक राशि 20 लाख, ग्राम खरेखडी परसाराम महाराज के मकान से राजकीय विद्यालय तक राशि 42 लाख, ग्राम हाथीखेड़ा मुख्य मार्ग का निर्माण राशि 90 लाख, ग्राम हाथीखेड़ा में धर्मसिंह के मकान से नौरती बाई के मकान तक राशि 16 लाख, वरुण सागर रोड़ स्थित झूलेलाल कॉलोनी में राशि 45 लाख, स्वास्तिक नगर में 20 लाख की लागत से सड़क निर्माण करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे 1.50 लाख रुपए, जानें क्या है पात्रता और प्रक्रिया?

यह भी पढ़ें :महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयनित शिक्षकों की कब होगी तैनाती, राजस्थान सरकार के आदेश का है इंतजार