1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने के सामने कार से टकराई राजस्थान रोडवेज बस, आपस में हुई तनातनी

Rajasthan News: ब्यावर शहर पुलिस थाने के सामने कार चालक अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से पीछे चल रही सिरोही डिपो की रोडवेज बस उससे टकरा गई। इसके बाद रोडवेज चालक व कार चालक के बीच तनातनी हो गई। मुख्य मार्ग पर लोग एकत्र हो गए।

2 min read
Google source verification
rajasthan_roadways.jpg

Rajasthan News: ब्यावर शहर पुलिस थाने के सामने कार चालक अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से पीछे चल रही सिरोही डिपो की रोडवेज बस उससे टकरा गई। इसके बाद रोडवेज चालक व कार चालक के बीच तनातनी हो गई। मुख्य मार्ग पर लोग एकत्र हो गए। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां पर आपसी समझाइश से मामला शांत हो गया।

जानकारी अनुसार बस स्टैंड से पाली की ओर आ रही रोडवेज बस के आगे कार चल रही थी। इस दौरान कार वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे रोडवेज बस आगे चल रही कार से जा टकराई। इससे कार में सवार परिवार घबरा गया। कार चालक ने विरोध दर्ज कराया। इससे दोनों के बीच तनातनी हो गई।

कार चालक व रोडवेज चालक के बीच विवाद होता देख क्षेत्रवासी एकत्र हो गए। सड़क पर भीड़ जमा होने से यातायात रुक गया। यातायात बाधित होने पर शहर थाना पुलिस के जवान पहुंचे। कार व बस को मुख्य मार्ग से एक तरफ करवाया। दोनों चालक को थाने लेकर गए। जहां पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी
शहर के साकेतनगर थाना के सामने दो युवक मोटर साइकिल पर स्टंट करते हुए आडी तिरछी बाइक चला रहे थे। तेज आवाज में साइलेंसर से धमाके की आवाज भी कर रहे थे। यह उदयपुर रोड बाइपास से गणेशपुरा की ओर चक्कर काट रहे थे। इस दौरान उपपंजीयक कार्यालय के सामने बाइक स्लिप हो गई। इससे युवक चोटिल हो गया। पुलिस इन युवकों को थाने ले गई। इन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।