1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Board Exam 2024 : बोर्ड की परीक्षा में दो फर्जी अभ्यर्थी और एक नकल करते गिरफ्तार

बोर्ड मुख्यालय पर सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि नागौर के बरनेल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा गया, जबकि जोधपुर के ओसियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए जो निजी अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
RBSE Board Exam 2024

RBSE Board Exam 2024 : बोर्ड की परीक्षा में दो फर्जी अभ्यर्थी और एक नकल करते गिरफ्तार

RBSE Board Exam 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं की अंग्रेजी विषय परीक्षा में दो फर्जी अभ्यर्थी तथा एक अन्य को नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड मुख्यालय पर सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि नागौर के बरनेल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा गया, जबकि जोधपुर के ओसियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए जो निजी अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे।

यह भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, इस बार कड़े होंगे इंतजाम

दोनों ही मामलों बोर्ड के उडऩदस्ते की कार्यवाही सामने आयी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस को सुपुर्द कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

यह भी पढ़ें : पढ़ाई के साथ-साथ नकल मारने में भी छात्राएं भी अव्वल, पढ़ें खबर