
nasirabad famous chocolate sweet
फटाफट अंदाज में पढ़ें नसीराबाद से जुड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई शहर में घटनाएं
डोडा तस्करी का आरोपित पांच दिन के रिमांड पर
नसीराबाद. पुलिस ने शनिवार की रात डोडा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित व उसकी साथी महिला को रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपित महिला को जहां जेल भेजने के आदेश दिए वहीं आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर वहीं बाल अपचारी को बाल सुधारगृह भेजने के आदेश दिए। सदर थाना पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में शनिवार की रात ग्राम झड़वासा के समीप एक कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त बरामद कर एक महिला धनुर सिरसा हरियाणा निवासी जगदीश की पत्नी लक्ष्मी उर्फ दीक्षा, महमर रतिया हरियाणा निवासी विशाखाराम व चौधरीवास हिसार निवासी एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी भीलवाड़ा की ओर से एक कार में 33 किलो डोडा पोस्त डोडा पोस्त लेकर आ रहे थे।
मां के साथ मासूम को भी मिली जेल
आरोपित लक्ष्मी उर्फ दीक्षा के साथ उसकी लगभग पांच माह की बच्ची को भी रविवार को अपनी मां के साथ जेल जाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी को रविवार को उसकी बच्ची के साथ अजमेर स्थित अवकाशकालीन न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी महिला को जेल भेजने के आदेश दिए। बच्ची भी महिला के साथ जेल गई।
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मारी, दो घायल
नसीराबाद. सदर थानान्तर्गत नसीराबाद-भीलवाड़ा मार्ग स्थित ग्राम मोतीपुरा के समीप दोपहर में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बच्चा बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार बिजयनगर निवासी खुर्शीद अपनी भाभी रेशमा के साथ मोटरसाइकिल पर बिजयनगर से नसीराबाद शादी के कार्ड बांटने आ रहे थे। ग्राम मोतीपुरा के समीप पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। घायलावस्था में उन्हें 108 सेवा की सहायता से नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अजमेर रैफर कर दिया। वहीं रेशमा का 5 वर्ष का बेटा आफताब बाल-बाल बच गया और उसके खरोच तक नहीं आई।
Published on:
09 Jul 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
