
rpsc exam schedule
अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (recruitment exams)का दौर अब अक्टूबर से शुरू होगा। राज्य अभियांत्रिकी सेवा (मुख्य) परीक्षा-2018 से इसकी शुरुआत होगी। इनमें सहायक अभियंता, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।
आयोग 9 से 10 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Sr.scientific officer) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला)परीक्षा-2019 का आयोजन करेगा। इसके अलावा 9 से 11 अक्टूबर तक सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन होगा। इसी दौरान 21 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी (PRO) पद की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में उपाचार्य/अधीक्षक परीक्षा 4 से 6 नवंबर और समूह अनुदेशक सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी/नॉन टीएसपी) परीक्षा 7 नवंबर को होगी।
read more: RPSC: भरें खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद के आवेदन
इन परीक्षाओं की होनी है तिथि तय
आयोग को फिजियोथेरेपिस्ट (physciotherepist ) स्क्रीनिंग टेस्ट (चिक्तिसा शिक्षा विभाग), व्याख्याता स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी (forest range officer) ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 और प्राध्यापक (school lecturer) स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) की तिथि तय (exam date) करनी हैं। यह परीक्षाएं पूर्व में जुलाई से सितंबर के बीच होनी थी। लेकिन कार्मिक विभाग ने आयोग को पत्र भेजकर अति पिछड़ा वर्ग (MBC)और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए कहा है। इसके चलते आयोग को विज्ञापन जारी कर दोनों श्रेणियों में आवेदकों को पुन: आवेदन (new applications)का अवसर देना है। आयोग ने संबंधित विभागों से पदों सहित अन्य जानकारियां मांगी है।
2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 से
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्रधानाध्यापक (head master) (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत द्वितीय चरण की काउंसलिंग 19 अगस्त से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग 3 सितंबर तक चलेगी। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। रोल नंबर 127038 से 215681 के 2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (councelling) होगी। काउंसलिंग 19 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी। विस्तृत कार्यक्रम (detail programme) और अभ्यर्थियों के काउंसलिंग पत्र आयोग की वेबसाइट (web site) पर अपलोड कर दिए गए हैं।
Published on:
12 Aug 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
