6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Recruitment Form: भूजल विभाग भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म 3 फरवरी से

आयोग को मिली भूजल और कृषि विभाग में भर्तियां । पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन से भरेंगे फॉर्म।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc online recruitment form

rpsc online recruitment form

अजमेर. भूजल विभाग (Ground water department) में तकनीकी सहायक रसायन और तकनीकी सहायक भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म गुरुवार से भरने शुरू होंगे। कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती के फॉर्म शुक्रवार से भरे जाएंगे। इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना भी प्रारंभ होगी।

आयोग को भूजल विभाग में तकनीकी सहायक रसायन और तकनीकी सहायक भर्ती और कृषि विभाग (Agriculture department)में कृषि अनुसंधान अधिकारी और सहायक कृषि अनुंसाधन अधिकारी भर्ती-2022 की अभ्यर्थना मिली है। आयोग ने भूजल विभाग के 53 पदों के लिए गुरुवार से और कृषि विभाग के 22 पदों के लिए 4 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

दोनों भर्ती आवेदनों के साथ आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक में जाकर नाम, जन्म तिथि माता-पिता का नाम, जैंडर, मोबाइल नंबर अपलोड करने होंगे। साथ ही सेकंडरी/समकक्ष परीक्षा का रोल नंबर,परीक्षा वर्ष और बोर्ड का सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र (पेन, वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) अपलोड करना होगा। फॉर्म में भरी गई सूचनाओं की पुष्टि मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के माध्यम से होग। सत्यापन प्रक्रिया सफल होने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनरेट होगा।

READ MORE: साक्षात्कार के दौरान विशेषज्ञ देंगे ऑनस्क्रीन माक्र्स

रक्तिम तिवारी/अजमेर. घूसकांड और साक्षात्कार में 80-80 नंबर जैसे विवादों से सुर्खियों में रहा राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द नवाचार करेगा। इसके तहत साक्षात्कार के दौरान ऑनस्क्रीन मार्र्किंग की शुरुआत प्रस्तावित है। सरकार और कई संस्थानों से चर्चा के बाद यह नवाचार किया जाएगा। ऐसा हुआ तो आरपीएससी संभवत: पहला भर्ती संस्थाना होगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का अंक देने में इस्तेमाल करेगा।