
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां शीघ्र ही गति पकड़ेंगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक दिसम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के ऐलान के बाद बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में होना संभावित है। प्रथम चरण में बोर्ड अधिकारियों की समन्वय समिति का गठन किया जाना है। जिसके बाद सरकार से अनुमोदित कराने के बाद विज्ञप्ति जारी की जाएगी। विज्ञापन प्रकाशन के बाद शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया एक माह चलेगी।
जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियों का गठन किया जाएगा। इसके नोडल अधिकारी जिलों के एडीएम होंगे। एक परीक्षा केन्द्र पर औसत 200 और अधिकतम 500 परीक्षार्थी होंगे। अनुमानित 4 से 5 हजार परीक्षा केन्द्र हो सकते हैं।
वर्ष 2022 में रीट की आजीवन मान्यता करने के बाद गत परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को ही आवेदन करना होगा।
इनका कहना है
सरकार से अधिकृत निर्देश मिलने का इंतजार है। इसके बाद परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारियां तेज कर दी जाएंगी। बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षा जनवरी में समाप्त की जाएगी।
कैलाशचंद शर्मा, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
Updated on:
13 Nov 2024 02:46 pm
Published on:
13 Nov 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
