
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत 27 व 28 फरवरी को आयोजित राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 ( REET) के प्रश्न पत्र बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जल्द ही उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही अब परीक्षार्थी स्वयं मूल्यांकन भी कर सकेंगे।
बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि प्रश्न पुस्तिका परीक्षा केन्द्र के बाहर ले जाने की अनुमति नहीं थी। अब इसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। एल-1 व एल.2 की दो परीक्षा अनुसार कुल तीन परीक्षाओं की 96 गुणा तीन यानि करीब 300 पन्नों की प्रश्न पुस्तिका को अपलोड कर दिया है।
परीक्षार्थी ने जिस कोड या सीरीज के अनुसार परीक्षा दी है उसके प्रश्न अनुसार अपने उत्तर का मिलान कर सकेगा। उत्तर कुंजी इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में प्रथम दिन दो पारी व दूसरे दिन एक पारी में करीब 14 लाख अभ्यर्थी बैठे थे।
Published on:
20 Mar 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
