18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Revenue Officer Exam: पात्रता जांच के लिए सूची जारी, दस्तावेज सत्यापन के लिए 309 अभ्यर्थी चयनित

RPSC Recruitment: राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ परीक्षा – आयोग ने 1 से 7 मई तक विस्तृत आवेदन-पत्र भरने का दिया मौका

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

Apr 25, 2025

RPSC News

Rajasthan Jobs Update: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी कर दी है। यह सूची उन 309 अभ्यर्थियों की है जिन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से पात्र माना गया है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा का पुन आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था। इसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए विचारित सूची तैयार की है। यह सूची चयन या वरीयता नहीं है, बल्कि केवल दस्तावेज जांच के उद्देश्य से जारी की गई है।विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया

विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया

सूची में शामिल अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर ‘My Recruitment > Detailed Form cum Scrutiny > Apply Now’ सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरना होगा। यह लिंक 1 मई से 7 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा।


यह भी पढ़ें: RPSC: 78 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, 1 मई तक जमा करें विस्तृत आवेदन

आयोग ने जारी किए ये 5 महत्वपूर्ण निर्देश

1-आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी दो प्रतियां निकालकर सुरक्षित रखें।

2-सभी मूल दस्तावेजों एवं उनकी स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ, विभाग द्वारा तय तिथि और स्थान पर उपस्थित हों।

3-दस्तावेज सत्यापन की तिथि की सूचना स्वायत्त शासन विभाग द्वारा दी जाएगी। आयोग की ओर से कोई अलग सूचना नहीं दी जाएगी।

4-यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी पात्रता स्वतः निरस्त मानी जाएगी। पात्रता की जांच विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों एवं नियमों के अनुसार की जाएगी।

5-दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग अंतिम परिणाम जारी करेगा एवं चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को अभिस्तावित करेगा।

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस