7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident: कहीं खाई में पलटी कार, तो कहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए  कई लोग घायल

Accident-खाई में पलटी कार , सात घायल -टक्कर से स्कूटी सवार दंपती घायल -टायर फटने से बाइक गिरी, दो घायल

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Oct 10, 2019

Road accident in Azamgarh

आजमगढ़ में सड़क हादसा


मांगलियावास. राष्ट्रीय राजमार्ग(National Highway) पर अर्जुनपुरा जागीर चौराहे के निकट मंगलवार रात एक कार (car) असंतुलित होकर खाई में पलट गई। इससे कार में सवार 7 जने घायल (people injured in accident)हो गए। उन्हें अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय(JLN Hospital of Ajmer) में भर्ती कराया गया। जहां 6 जनों को प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद छुट्टी दे दी गई।

Read More: चिकित्सक पर भरोसा इसलिए मरीज भी कर रहे इंतजार

जानकारी के अनुसार अजमेर के सोमलपुर निवासी सलीम फौजी परिवार को ब्यावर में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान अर्जुनपुरा जागीर चौराहे के निकट लहराते हुए ट्रेलर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कार की साइड दबा दी। इससे कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। इससे कार में सवार पांच महिलाएं व दो पुरुष घायल हो गए। उन्हें अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर मांगलियावास पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हाइवे रूट इंचार्ज जयदीप सिंह भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार शायर पुत्र जमाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टक्कर से स्कूटी सवार दंपती घायल

मांगलियावास. केसरपुरा पुलिया के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मांगलियावास निवासी पुखराज पुत्र केसरमल अपनी पत्नी को लेकर स्कूटी से अजमेर से मांगलियावास लौट रहे थे। इसी दौरान केसरपुरा पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद हाइवे एंबुलेंस (ambulence)से दोनों घायलों को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

टायर फटने से बाइक गिरी, दो घायल

मांगलियावास. जेठाना पुलिया के पास बाइक का टायर फटने से दो जने घायल हो गए। घायलों को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ब्यावर निवासी संपत शर्मा व उसका साथी जोधपुर निवासी मधुसूदन जोशी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जेठाना पुलिया के निकट अचानक बाइक का पीछे वाला टायर फट गया और बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इससे बाइक पर सवार दोनों जने घायल हो गए। उन्हें हाइवे एंबुलेंस की मदद से अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Read More: राष्ट्रीय राजमार्ग-75 में लगा लंबा जाम........


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग