27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Route divert: चल रहा है एलिवेटेड रोड का काम, आप निकल सकते हैं इस रूट से

एलिवेटेड रोड के कामकाज को देखते हुए यातायात पुलिस ने बोर्ड लगवाए हैं। ताकि भारी वाहन श्रीनगर रोड-सीआरपीएफ ब्रिज होकर निकाल सकें।

2 min read
Google source verification
route divert

आज जीई रोड और रिंग रोड-1 जा रहे हो संभलकर जाएं, कई रुट डायवर्ट

अजमेर. यातायात पुलिस (traffic police) ने केसरगंज-गोल चक्कर और आसपास के इलाके में अभियान (campaign) चलाया।

Read More: दिवंगत पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विदेशी महिला पर्यटक ने पुष्कर में किया नम आंखों से अस्थि विर्सजन

इस दौरान व्यापारियों (shopkeepers) को अतिक्रमण (illegal capture) करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई। उधर एलिवेटेड रोड के कामकाज को देखते हुए यातायात पुलिस ने बोर्ड (board) लगवाए हैं। ताकि भारी वाहन मार्टिंडल ब्रिज-श्रीनगर रोड-सीआरपीएफ ब्रिज होकर निकाल सकें।

Read More: Appointment: 2500 स्वयंसेवक और होमगार्ड की होगी प्रदेश में भर्ती

यातायात पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला (vijay sankhla) और टीआई सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बाटा तिराहा, केसरगंज चक्कर, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों को समान निर्धारित सीमा (limit) में रखने की हिदायत दी। बीते दो दिन की अपेक्षा शुक्रवार को अतिक्रमण (illrgal capture) कम नजर आया। वाहन चालकों को भी कुछ आसानी हुई।

Read More: Fire case: हवाई फायर मामले में आरोपियों को मिली जमानत

वाहन चालकों की सुविधार्थ बोर्ड
याताताय पुलिस ने भारी वाहन चालकों की सुविधार्थ मार्टिंडल ब्रिज (martindel bridge) और आसपास के क्षेत्र में बोर्ड लगाए हैं। इसमें कहा गया है कि स्टेशन रोड (station road)-मदार गेट (madar gate) क्षेत्र में एलिवेटेड रोड (elevated road ) का कार्य जारी है। ऐसे में वे श्रीनगर रोड-सीआरपीएफ ब्रिज होते हुए रोडवेज बस स्टैंड-जयपुर रोड जा सकते हैं।

Read More: Weather: छितराए बादल, कंपकंपाया बर्फीली हवा ने


एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण बाटा तिराहा से मदार गेट जाने के लिए रूट डाइवर्ट किया है। व्यापारियों से समझाइश भी जारी है। भारी वाहनों के सुविधार्थ मार्टिंडल ब्रिज और आसपास बोर्ड लगाए हैं।विजय कुमार सांखला, उप अधीक्षक यातायात

Read More: CAA पर बोले अजमेर शरीफ के दीवान, देश के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है कानून

Read More:ajmer news : कलक्ट्रेट की छत से हटाई शराब की बोतलें