7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC : अंतिम परिणाम जारी, प्रदेश को मिलेंगे 1248 प्रधानाध्यापक

सूची में शामिल करीब ढाई हजार अभ्यर्थियो की काउंसलिंग 6 अगस्त से 6 सितंबर तक कराई गई। इसमे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच की गई थी।

2 min read
Google source verification
rpsc head master exam

rpsc head master exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rajasthan public service commission) ने प्रधानाध्यापक भर्ती (headmaster recruitment) का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

आयोग सचिव के के शर्मा (k.k.sharma) ने बताया कि प्रधानाध्यपक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन पिछले साल 2 सितम्बर को किया गया था। इसकी विचारित सूची (adhok list) 19 जुलाई 19 को जारी की गई थी। इस सूची में शामिल करीब ढाई हजार अभ्यर्थियो (aspirants) की काउंसलिंग (councelling) 6 अगस्त से 6 सितंबर तक कराई गई। इसमे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच की गई थी। आयोग ने काउंसलिंग और पात्रता जांच (documents verification) के आधार पर अभ्यर्थियो का अंतिम परिणाम जारी (final result) किया है।

read more: RPSC: चाहिए सरकारी नौकरी तो तुरन्त भरें ऑनलाइन फार्म

इसमें कट ऑफ माक्र्स (cut of marks) भी शामिल हैं। राजस्थान हाई कोर्ट (rajasthan high court) द्वारा विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेश के तहत 839 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका (result held) गया है।

अनुचित साधन अपनाने के कारण रोल नम्बर 214838 को 4 अकटुबर 2019 से आगामी तीन साल (three years) तक विभिन्न परीक्षाओ में विवर्जित करने से उसे परिणाम में शामिल नही किया गया है।

read more : NRC Act : राजस्थान में भी लागू हो एनआरसी, बाहर हों बांग्लादेशी

मिलेंगे 1248 प्रधानाध्यापक

प्रदेश के स्कूल को जल्द 1248 प्रधानाध्यापक मिलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार को प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत काउंसलिंग हुई। उधर आयोग ने दो चरण की काउंसलिंग में वंचित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया है। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। प्रथम चरण की काउंसलिंग (aspirants councelling) 6 से 9 अगस्त को हुई थी। इसमें 600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 19 अगस्त से 3 सितंबर तक रखी गई थी। इस दौरान दौरान रोल नंबर 127038 से 215681 तक के 2152 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच (documents verification)की गई।

read more: Agitation: पकड़ी रेलवे एम्पलॉइज की गाडिय़ां, नाराज हुए कांग्रेस नेता


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग