7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए सौगातों से भरे रहेंगे अगले 90 दिन, ये भर्तियां निकालने जा रही गहलोत सरकार

New Recruitment In Rajasthan 2023: राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भर्तियों की एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ेगी। इसकी शुरुआत कॉलेज शिक्षक और आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती-2023 के अलावा कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती अभ्यर्थना से हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Kirti Verma

Jul 03, 2023

New recruitment

अजमेर/ पत्रिका। New Recruitment In Rajasthan 2023: राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भर्तियों की एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ेगी। इसकी शुरुआत कॉलेज शिक्षक और आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती-2023 के अलावा कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती अभ्यर्थना से हो चुकी है। जुलाई से सितंबर के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए विभिन्न नई भर्तियां जारी होंगी। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सरकार के लिए अब आगामी 90 दिन बहुत अहम हैं। युवाओं के लिहाज से सर्वाधिक जोर नई भर्तियों पर है। बीते जून में कार्मिक विभाग कॉलेज शिक्षक और आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती-2023 के अलावा कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती अभ्यर्थना जारी कर इसकी शुरुआत कर चुका है। यह भर्तियां 8206 पदों के लिए जारी हुई हैं।

पाइप लाइन में है भर्तियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य 1 लाख भर्तियों की घोषणा की है। इनमें स्कूल व्याख्याता ग्रेड प्रथम, वरिष्ठ अध्यापक सैकंड ग्रेड, तृतीय श्रेण शिक्षक भर्ती, तकनीकी शिक्षा, कृषि चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों में 50 से 60 हजार भर्तियां हो सकती हैं। इसके अलावा 30 हजा सफाईकर्मियों की भर्तियां भी होनी हैं।

30 लाख से ज्यादा युवा देंगे परीक्षाएं
आरएएस, कॉलेज शिक्षा, लेखाकार और अन्य भर्तियों में 15 लाख से ज्याद आवेदन की उम्मीद है। इनके अलाव आगामी तीन माह में निकलने वाली भर्तियों में भी 10 से 15 लाख आवेदन मिल सकते हैं। इस साल दिसंबर तक कई परीक्षाओं का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें : बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, 11 दिन में आया दो महीने का पानी


क्या कहते हैं युवा
चुनावी वर्ष होने से भर्तियां लगातार जारी होंगी, लेकिन समय पर परीक्षा, परिणाम और पदस्थापन जरूरी है। जितनी देरी होगी युवाओं को उतना नुकसान होगा।
भगवान सिंह, अभ्यर्थी


यूं तो भर्तियां हर साल निकलती हैं, पर चुनावी वर्ष से युवाओं को ज्यादा उम्मीदें होती हैं। अभ्यर्थना जारी होना, फॉर्म भरना एक नियमित प्रक्रिया है। युवाओं-अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी हमेशा पूरी रखनी चाहिए। विषयवार वे जितना पढ़ेंगे, प्रेक्टिस करेंगे उतना फायदा होगा। योजनाबद्ध तैयारी, कमियों को चिह्नित कर मेहनत करने और सारगर्भित अध्ययन करें तो सफलता निश्चित मिलती है।
प्रो.अनीता शर्मा, प्रोफेसर एसपीसी- जीसीए

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में हलचल तेजः हरीश चौधरी बोले, राहुल का संदेश- सभी एकजुट होकर लड़े चुनाव


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग