
rpsc RAS Mains exam 2018
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से मंगलवार और बुधवार को प्रदेश सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 कराई गई। दोनों दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराई गई।
आयोग ने नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 सहित कुल 1017 पदों की भर्ती के लिए आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 (RAS MAINS EXAM 2018)कराई है। मंगलवार और बुधवार को सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा कराई गई। राज्य के अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अजमेर में सात केंद्रों पर 2 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी तरह भरतपुर में चार केंद्रों पर 1138, बीकानेर में 6 केंद्रों पर 2401, जयपुर में 42 केंद्रों पर 10 हजार 959, जोधपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर 338 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
अब रहेगा रिजल्ट का इंतजार
आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा करा ली है। अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार रहेगा। आयोग की मानें तो करीब 30 से 40 दिन के भीतर परिणाम निकाला जाएगा। लेकिन पिछली परेशानियों को देखते हुए आयोग जल्दबाजी का कतई पक्षधर नहीं है। लिहाज जुलाई से अगस्त या सितंबर में भी परिणाम निकाला जा सकता है।
टालनी पड़ी थी परीक्षा
आरएएस मुख्य परीक्षा पहले 23 और 24 दिसंबर को होनी थी। लेकिन राज्य में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने आंदोलन कर दिया था। इसके चलते आयोग ने परीक्षा 27 और 28 जनवरी को कराना तय किया। लेकिन प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के चलते परीक्षा तिथि बदलक 29 और 30 जनवरी की गई। लेकिन फिर आंदोलन होने से आयोग ने परीक्षा 25 और 26 जून को कराना तय किया।
Published on:
27 Jun 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
