9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: खत्म हुई आरएएस मेंस परीक्षा, अब रिजल्ट का इंतजार

RPSC:प्रदेश सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 कराई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc RAS Mains exam 2018

rpsc RAS Mains exam 2018

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से मंगलवार और बुधवार को प्रदेश सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 कराई गई। दोनों दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराई गई।

आयोग ने नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 सहित कुल 1017 पदों की भर्ती के लिए आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 (RAS MAINS EXAM 2018)कराई है। मंगलवार और बुधवार को सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा कराई गई। राज्य के अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अजमेर में सात केंद्रों पर 2 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी तरह भरतपुर में चार केंद्रों पर 1138, बीकानेर में 6 केंद्रों पर 2401, जयपुर में 42 केंद्रों पर 10 हजार 959, जोधपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर 338 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

Read More: Jobs: जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए आरपीएससी ने मांगे आवेदन

अब रहेगा रिजल्ट का इंतजार
आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा करा ली है। अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार रहेगा। आयोग की मानें तो करीब 30 से 40 दिन के भीतर परिणाम निकाला जाएगा। लेकिन पिछली परेशानियों को देखते हुए आयोग जल्दबाजी का कतई पक्षधर नहीं है। लिहाज जुलाई से अगस्त या सितंबर में भी परिणाम निकाला जा सकता है।

Read More: Motivational story : तैयारी की MBBS की और बन गए IAS

टालनी पड़ी थी परीक्षा
आरएएस मुख्य परीक्षा पहले 23 और 24 दिसंबर को होनी थी। लेकिन राज्य में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने आंदोलन कर दिया था। इसके चलते आयोग ने परीक्षा 27 और 28 जनवरी को कराना तय किया। लेकिन प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के चलते परीक्षा तिथि बदलक 29 और 30 जनवरी की गई। लेकिन फिर आंदोलन होने से आयोग ने परीक्षा 25 और 26 जून को कराना तय किया।