5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया आरपीएससी का दौरा

इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फार्म, फार्मों की जांच व परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया समझी।

less than 1 minute read
Google source verification
bpsc chairman visit

bpsc chairman visit

अजमेर. बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आर. के. महाजन ने सोमवार का राजस्थान लोक सेवा आयोग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फार्म, फार्मों की जांच व परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया समझी। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने उन्हें राज्य सरकार के आदेश पर शुरू होने वाली वन टाइम रजिस्ट्रशन प्रणाली, आयोग कीऑन स्क्रीन मार्किंग प्रणाली की जानकारी दी। महाजन ने आरपीएससी के नवाचार, तकनीकी कार्यप्रणाली, परीक्षा और साक्षात्कार प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की।

अभ्यर्थियों से मुलाकात

कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. राठौड़ ने सोमवार को परिसर में अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन ग्रीवेंस पोर्टल, सहायक वन संरक्षक व अन्य भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार तिथि जल्द जारी करने की जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता और अन्य मौजूद रहे।

ये है बर्फीला अजमेर, सर्दी से जिंदगी हुई जाम

अजमेर. जाते साल में समूचा राजस्थान सर्दी की जकड़ में है। अजमेर और पुष्कर में जमीन पर जबरदस्त ओस, बर्फ की चादर दिखी। शीतलहर, गलन और कडा़के की ठंड से बुरी तरह कंपकंपा गया। जमीन पर ओस की चादर बिछी रही। लोगों को केवल तेज धूप से ही कुछ राहत मिली। न्यूनतम तापमान लुढ़कता हुआ 3.1 डिग्री पर पहुंच गया है। दो दिन में पारे में 7.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है।

अलसुबह कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में कैद रहे। बर्फीली हवा शरीर में नश्तर चुभोती रही। नाका मदार, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित कई इलाकों में हरीघास-पेड़ों और वाहनों पर ओस दिखाई दी। धूप निकले के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। दोपहर तक धूप में तीखापन बढ़ गया। लेकिन शीतलहर और गलन ने कंपकपाए रखा।