23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: कुछ देर बाद होंगे डॉक्यूमेंट्स और फिजिक्स डिवीजन के पेपर

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा हो चुकी है शुरू। 12 अक्टूबर तक चलेगी अजमेर में परीक्षा।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा- 2019 जारी है। परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district) पर हो रही है। गुरुवार को डॉक्यूमेंट्स (documents) और फिजिक्स डिवीजन (physics) का पेपर होगा।

read more: River front: पूरा देश में लागू होगा साबरमती और द्रव्यवती रिवर फ्रंट मॉडल

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr.scientific officer) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 9 से 12 अक्टूबर तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों (aspirants) को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले उपस्थित होना होगा। साथ ही एक फोटो (phoo), मूल फोटो पहचान पत्र (i-card) साथ लाना जरूरी होगा।

read more: बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ती तो बच जाता 87 टीएमसी पानी

किसमें कितने पद (आयोग के अनुसार)
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डॉक्यूमेंट डिवीजन)-1, केमिस्ट्री डिवीजन-1, फिजिक्स डिवीजन-4, बैलेस्टिक्सि डिवीजन-1, बायलॉजी डिवीजन-4, सेरोलॉजी डिवीजन-3, टॉक्सिीकोलॉजी डिवीजन-4, फोटो डिवीजन-1, नारकोटिक्स डिवीजन-3, आर्सन एन्ड एक्सप्लोजिव डिवीजन-1

read more: 50 फीसदी वृद्धि से बढ़ी पेंडेंसी, काम का बोझ ज्यादा : डीजीपी

यूं चलेगी परीक्षा
10 अक्टूबर-सुबह डॉक्यूमेंट्स और दोपहर में फिजिक्स डिविजन
11 अक्टूबर-सुबह नारकोटिक्स और दोपहर में आर्सन डिविजन
12 अक्टूबर- सुबह सेरोलॉजी और दोपहर की पारी में टॉक्सिकोलॉजी डिविजन की परीक्षा

read more: घुट रहा बचपन, अब ‘की-पैड मैदान का सहारा

केमिस्ट्री में सबसे कम, फोटो डिवीजन में सर्वाधिक

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई। राजकीय मॉडल कन्या विद्यालय में पहले दिन दोनों पारियों (two session) में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर कराया जा रहा है। बुधवार को सुबह सुबह 10 से 12 तक केमिस्ट्री (chemistry) और बेलेस्टिक डिवीजन (belestic divison) और दोपहर 2 से शाम 4 बजे बायलोजी और फोटो डिवीजन की परीक्षा हुई। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिला (womens) और पुरुष (male) अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।

read more: MDSU: बनेगा संघटक कॉलेज, एकेडेमिक कौंसिल में होगी चर्चा

यूं रही परीक्षा में उपस्थिति
केमिस्ट्री डिवीजन (कुल 157): उपस्थित-58, अनुपस्थित-99 (36.94 प्रतिशत)
बेलेस्टिक डिवीजन (कुल 39): उपस्थित-25, अनुपस्थित-14 (64.10 प्रतिशत)
बायलॉजी डिवीजन (कुल 232): उपस्थित-107, अनुपस्थित-125 (46.12 प्रतिशत)
फोटो डिवीजन (कुल 31): उपस्थित-21, अनुपस्थित-10 (67.74 प्रतिशत)

read more: Fraud: पहले भेजा क्रेडिट कार्ड, निकाल लिए 3.16 लाख रुपए